न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान का क्रेज पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बाक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. भारत हीं नहीं विदेशों में भी फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है. भारतीय बाक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले से धूम मचा रही गदर -2 को भी पटखनी दे दी है. शाहरुख खान के प्रशंसक उन्हें जवान बन कर दुश्मनों से लोहा लेते देखने के लिए बेचैन हैं. फिल्म रिलीज करने को लेकर इस की प्रमोशन टीम ने भी काफी अलग स्ट्रेटजी अपनाई थी. जिसके मद्देनजर फिल्म का ट्रेलर भी फिल्म के रिलीज होने के महज सात दिन पहले निकाला गया था. ये स्ट्रेटजी फिल्म के लिए कारगर होते हुए दिख रही है.
जवान के स्टाईल में पेज पर दिखेंगी पट्टी सुनाई देगा शाहरुख की आवाज में रेडी
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बाक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. भारत हीं नहीं विदेशों में भी फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है. भारतीय बाक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले से धूम मचा रही गदर -2 को भी पटखनी दे दी है. शाहरुख खान के प्रशंसक उन्हें जवान बन कर दुश्मनों से लोहा लेते देखने के लिए बेचैन हैं के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी है। उनकी फिल्म के आते ही अन्य फिल्मों का शासन हिल चुका है। जवान की इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी अच्छी कमाई हो रही है। पहले ही दिन 'जवान' ने गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी। शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' के आने से सिर्फ फैंस ही बेकरार नहीं हुए, बल्कि इस फिल्म के लिए नायाब प्रमोशन का तरीका भी देखने को मिला है. अब गूगल इंडिया भी किंग खान की फिल्म के लिए दिखाए गए क्रेज में शामिल हो गई. जवान को सेलिब्रेट करते हुए GOOGLE ने शाह रुख खान से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी बनाई है. अगर आप इंग्लिश में गूगल पर Jawan या Srk लिखेंगे तो नीचे एक 'वॉकी टॉकी'दिखेगी. इस पर क्लिक करते ही किंग खान की 'रेडी' बोलते हुए आवाज आएगी. इसके अलावा 'वॉकी टॉकी' पर जितनी बार आप क्लिक करेंगे पेज पर शाहरुख खान के जवान के पोस्टर जैसी पट्टी पूरे गूगल पेज को कवर कर लेगी. जिसमें आखिर में आपको शाहरुख खान की आवाज में रेडी सुनने को मिलेगा.
