Sunday, Oct 1 2023 | Time 00:43 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
मूवी-मस्ती


शाहरुख की जवान के क्रेज में अब गूगल इंडिया भी हुआ शामिल, पेज पर बनाया वॉकी टॉकी

शाहरुख की जवान के क्रेज में अब गूगल इंडिया भी हुआ शामिल, पेज पर बनाया वॉकी टॉकी

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान का क्रेज पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बाक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. भारत हीं नहीं विदेशों में भी फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है. भारतीय बाक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले से धूम मचा रही गदर -2 को भी पटखनी दे दी है. शाहरुख खान के प्रशंसक उन्हें जवान बन कर दुश्मनों से लोहा लेते देखने के लिए बेचैन हैं. फिल्म रिलीज करने को लेकर इस की प्रमोशन टीम ने भी काफी अलग स्ट्रेटजी अपनाई थी. जिसके मद्देनजर फिल्म का ट्रेलर भी फिल्म के रिलीज होने के महज सात दिन पहले निकाला गया था. ये स्ट्रेटजी फिल्म के लिए कारगर होते हुए दिख रही है.

 

जवान के स्टाईल में पेज पर दिखेंगी पट्टी सुनाई देगा शाहरुख की आवाज में रेडी

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बाक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. भारत हीं नहीं विदेशों में भी फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है. भारतीय बाक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले से धूम मचा रही गदर -2 को भी पटखनी दे दी है. शाहरुख खान के प्रशंसक उन्हें जवान बन कर दुश्मनों से लोहा लेते देखने के लिए बेचैन हैं के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी है। उनकी फिल्म के आते ही अन्य फिल्मों का शासन हिल चुका है। जवान की इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी अच्छी कमाई हो रही है। पहले ही दिन 'जवान' ने गदर 2 को बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी। शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' के आने से सिर्फ फैंस ही बेकरार नहीं हुए, बल्कि इस फिल्म के लिए नायाब प्रमोशन का तरीका भी देखने को मिला है. अब गूगल इंडिया भी किंग खान की फिल्म के लिए दिखाए गए क्रेज में शामिल हो गई. जवान को सेलिब्रेट करते हुए GOOGLE ने शाह रुख खान से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी बनाई है. अगर आप इंग्लिश में गूगल पर Jawan या Srk लिखेंगे तो नीचे एक 'वॉकी टॉकी'दिखेगी. इस पर क्लिक करते ही किंग खान की 'रेडी' बोलते हुए आवाज आएगी. इसके अलावा 'वॉकी टॉकी' पर जितनी बार आप क्लिक करेंगे पेज पर शाहरुख खान के जवान के पोस्टर जैसी पट्टी पूरे गूगल पेज को कवर कर लेगी. जिसमें आखिर में आपको शाहरुख खान की आवाज में रेडी सुनने को मिलेगा. 


अधिक खबरें
शाहरुख की जवान के क्रेज में अब गूगल इंडिया भी हुआ शामिल, पेज पर बनाया वॉकी टॉकी
सितम्बर 08, 2023 | 08 Sep 2023 | 1:57 AM

जवान को सेलिब्रेट करते हुए GOOGLE ने शाह रुख खान से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी बनाई है. अगर आप इंग्लिश में गूगल पर Jawan या Srk लिखेंगे तो नीचे एक 'वॉकी टॉकी'दिखेगी. इस पर क्लिक करते ही किंग खान की 'रेडी' बोलते हुए आवाज आएगी. इसके अलावा 'वॉकी टॉकी' पर जितनी बार आप क्लिक करेंगे पेज पर शाहरुख खान के जवान के पोस्टर जैसी पट्टी पूरे गूगल पेज को कवर कर लेगी. जिसमें आखिर में आपको शाहरुख खान की आवाज में रेडी सुनने को मिलेगा.

शाहरुख का अनोखा फैन, अपनी 36 GF और 72 Ex GF को फिल्म 'जवान' दिखाने के लिए बुक कर डाला पूरा हॉल
सितम्बर 04, 2023 | 04 Sep 2023 | 8:56 AM

फैंस ने कैप्शन में लिखा है कि 'जवान फिल्म को देखने के लिए पूरा हॉल ही बुक कर लिया हूं. अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स-गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ यह मूवी देखने के लिए जा रहा हूं. साथ ही इस पोस्ट पर शाहरूख खान को भी उसने टैग किया है.

बॉलीवुड की फिल्म गदर-2 ने रचा इतिहास, 15 अगस्त पर शानदार कमाई कर तोड़े रिकॉर्ड
अगस्त 16, 2023 | 16 Aug 2023 | 6:07 PM

जिस तरह से बॉलीवुड फिल्मों और बॉलीवुड एक्टर्स को बहिष्कार करने का दौर चल रहा है. इसी बीच हाल में ही रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है. जिसका नतीजा है कि सिर्फ 5 दिनों में फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई. इतना ही नहीं 15 अगस्त के दिन फिल्म ने गदर मचाते हुए सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए.

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले आज, विनर के लिए कांटे की टक्कर
अगस्त 14, 2023 | 14 Aug 2023 | 3:32 PM

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले आज प्रसारित होने वाला है. सलमान खान के रियालिटी शो का ये सीजन बहुत सफल रहा है. इस में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. इस सीजन का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही देर में होने वाला है. आज ये फाइनल हो जाएगा कि किस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा दर्शकों का दिल जीता है.

पहले वीकेंड गदर 2 की बंपर कमाई, लेकिन पठान अब भी टॉप पर
अगस्त 14, 2023 | 14 Aug 2023 | 2:43 AM

गदर 2 जबसे रिलीज हुई है तब से सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के रिलीज होने के बाद से हीं इसकी तुलना पठान से हो रही है.पठान को इंडिया में 5000 के करीब स्क्रीन्स मिले थे, जबकि गदर 2 से जुड़े सोर्स के अनुसार यह मूवी 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.