Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:22 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


नहीं रहे प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक भूपेंद्र सिंह, बॉलीवुड को दिए 'मेरी आवाज़ ही पहचान है' जैसे कई हिट गाने

नहीं रहे प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक भूपेंद्र सिंह, बॉलीवुड को दिए 'मेरी आवाज़ ही पहचान है' जैसे कई हिट गाने
न्यूज11 भारत




रांचीः देश के प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक भूपेंद्र सिंह नहीं रहे. उन्होंने 82 की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें लीं. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. भूपेंद्र सिंह ने अपनी रूहानी आवाज़ में बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दिए है उनके हिट ग़ज़ल गानों में 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है', 'मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे', 'एक अकेला इस शहर', 'दिल ढूंढ़ता है फिर वही' जैसे ग़ज़लों में अपनी आवाज से पिरोकर भूपेंद्र ने इन गानों को अमर कर दिया है. आज भी ये इन ग़ज़लों को लोगों के जुबां में सुनने को मिलता है. ये सभी ग़जले जब भी लोग गुनगुनाएंगे भूपेंद्र सिंह हमेशा याद किए जाएंगे. इनके गाए सभी गीतों ने दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल की है. 

 


 

देश के प्रसिद्ध गायकों संग गाए कई हिट गाने

 

भूपेंद्र सिंह के निधन से फिल्मी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. कई गायक और फिल्मी कलाकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है. उनके निधन की खबर मिलते ही रिश्तेदारों और फिल्मों से जुड़े लोगों का उनके घर आना-जाना शुरु हो गया है. बता दें, भूपेंद्र देश के प्रसिद्ध गायकों में से एक है उन्होंने कई गीतों को अपनी आवाज से संवारा है. भूपेंद्र ने देश के प्रसिद्ध सिंगर्स मोहम्मद रफी, मन्ना डे, तलत महमूद, आरडी बर्मन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले और बप्पी लाहिड़ी समेत कई अन्य गायकों के साथ यादगार गीत गाए हैं. फिल्म सत्ते पे सत्ता, दूरियां, हकीकत समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के गीत को उन्होंने अपनी रूहानी आवाज दी थी.

 

अमृतसर में हुआ था जन्म

 

भूपेंद्र सिंह का जन्म 6 फरवरी 1940 को अमृतसर में हुआ था, उनके पिता का नाम नत्था सिंह था जो एक प्रोफेसर थे. इसके अलावे वे एक महान संगीतकार और बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. कहा जाता है कि भूपेंद्र के संगीत क्षेत्र के उनके पहले गुरू पिता नत्था सिंह ही थे, वे अपने बेटे भूपेंद्र को संगीत की बारीकियों को लेकर अक्सर झमझाइश देते रहते थे. हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब भूपेंद्र सिंह का ध्या संगीत से भटकने लगा था. लेकिन वे संगीत से दूर नहीं रह सकें और संगीत की दुनिया में वापस लौटकर उन्होंने इस फील्ड को ही अपना कैरियर बनाया. 

 


 

'वो जो शहर था' से मिली थी पहचान

 

कहा जाता है कि भूपेंद्र ने आकाशवाणी में गायन प्रस्तुति करके अपने कैरियर की शुरूआत की थी. ग़ज़ल गायिकी के साथ उन्होंने वायलिन और गिटार बजाने की भी महारत हासिल की थी. भूपेंद्र सिंह को संगीतकार मदन मोहन ने फिल्म 'हकीकत' में पहला मौका दिया था. इसमें उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ जुगलबंदी में 'होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा' गाने में अपनी गायिकी का हुनर दिखाया था. उस दौर में यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था, हालांकि भूपेंद्र को असल पहचान गलज़ारके लिखे गाने 'वो जो शहर था' से मिली थी. 
अधिक खबरें
भारतीय बाजार में Haier ने 4 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 12:47 PM

इन दिनों Haier भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. बीते दिनों Haier ने भारतीय बाजार में AC और फ्रिज लॉन्च किया था.

क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.

इस तारीख से बंद होने वाली है कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, जानें मोबाइल यूजर पर क्या पड़ेगा असर
अप्रैल 07, 2024 | 07 Apr 2024 | 2:14 AM

दूरसंचार विभाग ने अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को लेकर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल से बंद करने का आदेश दिया है.