Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


फिल्म 'जुग-जुग जीयो' की स्क्रीनिंग के पहले करण जौहर ने कोर्ट में दाखिल किया पीटिशन

कहा- याचिकाकर्ता विशाल सिंह को नहीं दिखलायी जाये फिल्म
फिल्म 'जुग-जुग जीयो' की स्क्रीनिंग के पहले करण जौहर ने कोर्ट में दाखिल किया पीटिशन
न्यूज11 भारत




रांचीः फिल्म 'जुग-जुग जीयो' की कहानी को लेकर हुए विवाद में रांची कमर्शियल कोर्ट में सुनवाई से पहले प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपना पक्ष रख कर याचिकाकर्ता को फिल्म नहीं दिखाने की बातें कही है. करण जौहर ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर आग्रह किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग की जाये, लेकिन विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाये. पिछली सुनवाई के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने मंगलवार (21 जून) की तारीख तय की थी. शनिवार को सुनवाई के वक्त करण जौहर की तरफ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता कुमार वैभव अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाये. ताकि यह तय किया का सके कि फिल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं.

 

न्यायाधीश एमसी झा देखेंगे पूरी फिल्म 

 

इधर, फिल्म कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करती है या नहीं. इसे जानने के लिए आज मंगलवार ( 21 जून) को कमर्शियल कोर्ट में करण जौहर की फिल्म 'जुग-जुग जियो' की स्क्रीनिंग की जायेगी. इस दौरान न्यायाधीश एमसी झा पूरी फिल्म को देखेंगे. ऐसा, याचिकाकर्ता विशाल सिंह के लगाये गये आरोपों के बाबत हो रहा है. बता दें, विशाल सिंह ने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर एवं अन्य पर फिल्म के कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था. फिल्म 24 जून को रिलीज होनेवाली है. कोर्ट के मुताबिक, फिल्म में विशाल सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर कहानी का मिलान होगा. बता दें, विशाल सिंह ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है साथ ही 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है वहीं कोर्ट स्क्रीनिंग के बाद जज एमसी झा अपनी दलीलें जारी रखेंगे.





 

क्या है मामला

 

ये मामला कॉपीराइट से संबंधित है, जिसपर रांची स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशाल सिंह के वकील ने जज को यह जानकारी दी, कि जब 22 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी उनके क्लाइंट को पता लगा कि यह उनकी कहानी है जिसे चोरी करके बनाई गई है. उन्होंने बताया कि विशाल ने काफी पहले यह कहानी करण जौहर को भेजी थी. करण जौहर ने उनकी कहानी को यह कह कर वापस कर दिया था कि यह कहानी उनके लिए सही नहीं है. उन पर आरोप है कि अब उन्होंने उसी कहानी को चोरी कर यह फिल्म 'जुग-जुग जीयो' बना ली है. बता दें, इस मामले में कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस भेजकर उन्हें जवाब देने का निर्देश दिया था. 

 

विशाल ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

 

वहीं, विशाल सिंह ने ट्विटर पर इस बात की पहले ही जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, कि 'मैंने जनवरी 2020 में स्क्रीन राइटर्स असोसिएशन इंडिया के साथ 'बन्नी रानी' टाइटल के साथ एक स्टोरी का रजिस्ट्रेशन करवाया था. मैंने इस कहानी को फरवरी 2020 में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को ऑफिशली मेल किया था. इस उम्मीद में, ताकि उनके साथ मिलकर फिल्म को को-प्रोड्यूस कर सकूं. उन्होंने मुझे जवाब भी दिया, लेकिन अब उन्होंने मेरी कहानी ले ली है. मेरी कहानी लेकर उन्होंने 'जुग जुग जियो' बना दी है. यह सही नहीं है करण जौहर'. इतना ही नहीं विशाल ने उस मेल का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया था जो उन्होंने करण जौहर को भेजी थी, जिसमें उनकी कहानी भी दिख रही है. 

 


 

फिल्म में गाना चोरी का भी लगा आरोप

 

आपको बता दें, करण जौहर पर इसी फिल्म के गाने पर भी चोरी का आरोप लगा है. फिल्म के गाने पर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने चोरी का आरोप लगाते हुआ कहा था कि फिल्म का गाना 'नच पंजाबन' उनका है और उनके परमिशन के बगैर उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है

 

 
अधिक खबरें
जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक बेहोश होकर गिर गए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:28 AM

महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अचानक बेहोश होकर गिर गए है.

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को रोजाना 100 बार किया करती थी कॉल, वजह जनकर चौक जाएंगे आप
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 4:38 PM

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड अक्सर दिन भर में कई बार कॉल करके एक-दूसरे के लाइफ में क्या चल रहा है उसका अपडेट देते- लेते रहते है.

Train News:  अब Chaibasa में भी होगा पूरी-नई दिल्ली ट्रेन का ठहराव, जानें टाइम-टेबल
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 4:33 PM

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, ट्रेनों में लोगों की अत्यधिक भीड़ ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी और नई दिल्ली के बीच समर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

जल्द ही CBSE जारी करेगी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 12:09 PM

CBSE 10th,12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को खत्म हुई थी. और अब परीक्षा खत्म होने के उपरांत सभी छात्रों को छात्र नतीजों का बेसब्री से इंतजार

अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को डॉली ने पिलाई चाय, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 2:20 PM

सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले डॉली चाय वाले ने अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चाय पिलाई. मुख्यमंत्री नायब सिंह और डॉली का वीडियो भी सामने आया है.