Wednesday, May 15 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


प्रदेश प्रभारी ने पूछा आखिर कौन-कौन विधायकों ने की क्रास वोटिंग

प्रदेश प्रभारी ने पूछा आखिर कौन-कौन विधायकों ने की क्रास वोटिंग

न्यूज11 भारत


रांची: राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के विधायकों के क्रॉस वोटिंग किया. इस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ गुरुवार को हुई पार्टी विधायकों की वन टू वन बैठक की. उन्होंने जानना चाहा कि ऐसी कौन सी परिस्थिति थी, कि क्रास वोटिंग हुई. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी कि क्रॉस वोटिंग हुआ तो क्यों हुआ. साथ ही किन-किन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किया. वन टू वन बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के 13 विधायक पहुंचे. इसमें विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, कुमार जयमंगल (अनूप सिंह), दीपिका पांडेय सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोनाराम सिंकू, रामचंद्र सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुए. बैठक के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि क्रॉस वोटिंग हुई है, यह ट्रांसपेरेंट है. प्रभारी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्रॉस वोटिंग क्यों हुई, और किन विधायकों ने की. जहां तक मेरी बात है, तो पार्टी निर्देश के तहत मैंने यूपीए प्रत्याशी को वोट किया. शिल्पी ने कहा, क्रॉस वोटिंग को मद्देनजर रखते हुए प्रभारी का रांची दौरा हुआ है. इसे टॉप लेवल पर निदान करने की कोशिश हो रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से गांधीवादी विचाराधारा के तहत लड़ाई लड़ती है. यह पहली बार नहीं हुआ है कि प्रभारी रांची आये हों और विधायकों से वन टू वन बात हुई हो. जहां तक क्रॉस वोटिंग की बात है, तो आज की बैठक में प्रभारी सभी विधायकों की मनोस्थिति को जानना चाह रहे थे. वे जानना चाह रहे थे कि ऐसी कौन सी परिस्थिति थी, जिसके कारण विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की गयी. आगे जो भी बातें सामने आएंगी, उस पर संगठन के स्तर पर चर्चा होगी.


ये भी पढ़ें... बार काउंसिल के अध्यक्ष ने मुलाकात की राज्यपाल रमेश बैस से


 
अधिक खबरें
असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:28 PM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में जनसभा करेंगे. असम के सीएम 11 बजे रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:26 PM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे.

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:35 AM

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी  व अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार निलंबित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:36 AM

जमशेदपुर आयुक्त-सह-उपायुक्त अन्य मित्तल द्वारा चुनाव के दौरन नकली शराब, पानी मिला हुआ शराब व ओवर प्राइस मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी और अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा उत्पद सचिव से की गई थी. जिसके बाद आज मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा आज दोनों को निलंबित कर दिया गया है.