Wednesday, Sep 17 2025 | Time 11:59 Hrs(IST)
देश-विदेश


बच्चों के लिए SII की 'कोवोवैक्स' को जल्द मिल सकती है मंजूरी

10 जगहों पर 920 बच्चों पर लिया जाएगा ट्रायल
बच्चों के लिए SII की 'कोवोवैक्स' को जल्द मिल सकती है मंजूरी

Vaccine Updates: भारत में वैक्सीन बनने के बाद से ही यह सवाल था की बच्चों के लिए वैक्सीन कब आएगी?  कोरोना की दूसरी लहर में जब बच्चों में संक्रमण की संख्या बढ़ने लगी तो बच्चों के लिए वैक्सीन की जरुरत ज्यादा खलने लगी. उसके बाद ही बच्चों के लिए वैक्सीन बनने की प्रकिया में तेजी लाई गई.


अब तीसरी लहर में बच्चों में अधिक संक्रमण होने की आशंका में केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)  से सिफारिश की है कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए 2 से 17 साल तक के बच्चों पर ‘कोवोवैक्स’ टीके के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति दे. जानकारी के मुताबिक अगर ट्रायल की अनुमति मिल जाती है तो, परीक्षण के लिए 10 जगहों पर 920 बच्चों को लिया जाएगा, जिनमें 2-11 और 12-17 आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया जाएगा, जिनमें प्रत्येक वर्ग में 460 बच्चे होंगे.


देश में 18 साल और उससे अधिक आयु वाले के भारतीय वाले लोगों  में चल रहे वैक्सीनेशन का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि टीके की सुरक्षा और प्रतिरक्षण क्षमता को निर्धारित किया जा सके. पुणे की दवा कंपनी ने इस अध्ययन में बाल चिकत्सा टीम को भी शामिल करने लिए संशोधित प्रोटोकॉल प्रस्तुत किया था.


बच्चों में टीकाकरण जरूरी


इसकी जानकारी देते हुए (SII) के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह और निदेशक डॉ. प्रसाद कुलकर्णी ने कहा था कि टीका लगने के बाद ही लोगों को सुरक्षित किया जा सकेगा और बच्चे अतिसंवेदनशील समूह में बने रहेंगे. जिसे द्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने बच्चों में टीकों की सुरक्षा और प्रतिरक्षण क्षमता का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक बच्चों के साथ सभी आयु वर्ग के समूहों को टीकाकरण के तहत कवर नहीं किया जाता है, कोरोना वायरस प्रचलन में बना रह सकता है.


भारत बायोटेक की वैक्सीन का भी बच्चों पर ट्रायल


कुछ दिनों पहले बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी साफ किया था कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल चल रहा है, जिसके परिणाम सितंबर तक आ जाएंगे. ऐसे में सितंबर से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है. वहीं गुलेरिया ने सितंबर तक तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें- रांची के कारोबारी विष्णु अग्रवाल और पवन बजाज ठिकानों पर IT का छापा


क्या कहते हैं एक्सपर्ट


एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बच्चों को भी टीका लगाने से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग मजबूत हो सकती है. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले सरकार ने भी महामारी को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि भले ही कोविड-19 ने अब तक बच्चों में गंभीर रूप नहीं लिया है, लेकिन वायरस के म्यूटेशन के बाद स्थिति बिगड़ सकती है. 


 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.