न्यूज11 भारत
रांचीः दो साल तक कोरोना महामारी का दंश झेलने के बाद पहली बार इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. इस पर्व को लेकर मां दुर्गा के भक्तों में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है. मातृशक्ति का यह महापर्व पितृपक्ष मेले के समापन के अगले दिन यानी कल 26 सितंबर से कलश स्थापना के साथ शुरू होगा, पूजा को लेकर पूजा समितियों की ओर से शहर के अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े और आकर्षक पूजा पंडाल तैयार किए जा रहे है. जो लोगों के मन को मोह लेगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गब्बर बनकर कंटेस्टेंट पर कहर बरपाने आ रहे सलमान, नया प्रोमो आउट
कोरोना काल के दो साल बाद इस वर्ष मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों के अलावे पूरे शहर में 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता' के मंत्र गुंजायमान होंगे. दुर्गा पूजा के अवसर पर रामलीला मंच का भी आयोजन होता है. वहीं पूरे शहर में इस महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है.