Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:20 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


विजय संकल्प रैली में शाह की ललकार, हेमंत बाबू चुनाव में आओ और दो-दो हाथ कर लो, जानिए पूरी खबर

बीजेपी की झोली में डाल दें सभी 14 सीटें : शाह
विजय संकल्प रैली में शाह की ललकार, हेमंत बाबू चुनाव में आओ और दो-दो हाथ कर लो, जानिए पूरी खबर

न्यूज11 भारत


रांचीः देवघर दौरे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बाबा नगरी पहुंचे. यहां आयोजित विजय संकल्प रैली से पहले अमित शाह ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ बाबा के चरणों में अपने श्रद्धा अर्पित की. वहीं देवघर के इफको मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली पहुंचने के बाद सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि विकास चाहिए तो 2024 में कमल खिलायें.

 

आगे शाह ने कहा कि भाजपा की झोली में राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को डाल दें. उन्होंने कहा कि संसद में पेश किये गये बजट में सात लाख तक की आय वालों को आयकर की छूट दी गयी है. आदिवासी भाईयों के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जायेंगे. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जायेगा.



 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के कल्याण पर जोर दिया है. एक आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए काफी हमले किये. उन्होंने कहा हेमंत बाबू कान खोल कर सुन लो देश में सब से भ्रष्ट सरकार आपकी हैं. टैक्टर और रेलवे के वेगन से हेमंत बाबू कर रहे हैं भ्रष्टाचार.

 

चुनाव में आओ दो दो हाथ कर लो. सोशल डेमोग्राफिक को बदल रहे हैं हेमंत बाबू. आदिवासी समुदाय की संख्या घट रही हैं. झारखंड जिसका हैं वसी का रहेगा. जामताड़ा साइबर क्राइम का हब. 2024 में 14 की 14 सीटे. विधानसभा में हमारी सरकार. वोट बैंक की हेमंत सोरेन पोलिटिक्स कर रहे हैं. संथाल में आपने कुछ नहीं किया सिर्फ बेकुफ बनाया. 2024 में सत्त्ता से उखाड़ फेंकने का जनता काम करे. राजमहल सीट पिछली बार छूट गयी थी. राज्य में पूर्व बहुमत की सरकार बनाने की जरूरत है.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.