Friday, Apr 19 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


Airport में खिलाड़ियों से 2 गज की दूरी में रहेंगे सुरक्षाकर्मी और स्टाफ

आज 3:15 बजे रांची पहुंच जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
Airport में खिलाड़ियों से 2 गज की दूरी में रहेंगे सुरक्षाकर्मी और स्टाफ

स्पोर्ट्स डेस्क, न्यूज-11 भारत

रांची : JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी चार्टड विमान से दिन के 3:15 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. दोनों टीमों के लिए अलग-अलग लक्जरी बसों की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट से निकलने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी बस में सवार होकर होटल रेडिसन ब्लू (Radisson Blu) के लिए निकल जाएंगे. प्रशासन एस्कॉर्ट कर टीम को होटल तक ले जाएगा. खिलाड़ियों के आने से पहले पूरे एयरपोर्ट को सैनिटाइज कर दिया गया है. 


खिलाड़ियों के करीब कोई नहीं जा सकेगा

खिलाड़ियों के आने को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह से ही सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिए गए. एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जब खिलाड़ी टर्मिनल से बाहर निकलेंगे तो उनके करीब कोई नहीं जा सकेगा. सुरक्षाकर्मी व स्टॉफ भी उनसे 2 गज की दूरी बनाकर रखेंगे. जहां खिलाड़ियों का बस लगा है, उस रास्ते को बैराकेडिंग कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 


अलग द्वार से निकलेंगे खिलाड़ी

DGP सिन्हा ने कहा कि खिलाड़ियों को मुख्य द्वार के बदले दूसरे द्वार से बाहर से निकाला जाएगा. ताकि यात्रियों के संपर्क में खिलाड़ी नहीं आ सके. आमलोगों को एयरपोर्ट परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा. कोविड-19 को लेकर खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे. पैसेंजर्स के लिए आने-जाने के अलग द्वार बनाए गए हैं. 


खिलाड़ी हिनू के रास्ते ओवर ब्रीज होकर पहुंचेंगे होटल 

खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट से बस में सवार होकर खिलाड़ी हिनू के रास्ते ओवर ब्रीज होते होटल तक पहुंचेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर रेडिसन ब्लू तक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे.


ट्रैफिक को थोड़े देर के लिए रोका जाएगा

दिन के 3:30 बजे खिलाडिय़ों के होटल जाने के दौरान हिनू से लेकर डोरंडा, एजी मोड़, मेकॉन, पोस्ट ऑफिस, ओवर ब्रीज व होटल जाने के रास्ते पर चलने वाले अन्य वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा. लगभग 15 मिनट तक ट्रैफिक को रोका जाएगा. उनके जाने बाद ही ट्रैफिक को बहाल कर दिया जाएगा.


स्टेडियम में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

स्टेडियम में 19 नवंबर को खेले जाने वाले मैच को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. 12 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गयी. मैच की सुरक्षा को लेकर रांची के सभी होटलों में जांच अभियान चलाया गया. 


इसे भी पढ़ें, DGP के आदेश पर झारखंड के सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर हुए सील


खिलाड़यों से होटल स्टाफ भी दूरी बनाकर रखेंगे

होटल रेडिसन ब्लू के स्टाफ भी बायो बबल में रहेंगे. वे भी क्रिकेटर्स से 2 गज की दूरी बनाकर अपनी ड्यूटी करेंगे. हाउसकीपिंग, सर्विस, फ्रंट ऑफिस, किचन, इंजीनियरिंग, ड्यूटी में तैनात जवान आदि डिपार्टमेंट से चुनिंदा स्टाफों का चयन किया गया है. उनके अलावा होटल के अन्य स्टाफ भी बायो बबल एरिया में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. सभी का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट भी कराया गया है.


खिलाड़ियों के लिए रहेगा अलग लिफ्ट

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए होटल रेडिसन ब्लू का 90 प्रतिशत हिस्सा बायो बबल में रहेगा. दोनों टीमों इंट्री और एक्जिट भी अलग-अलग है. टीम के खिलाड़ी जिस लिफ्ट का इस्तेमाल करेंगे, उसका उपयोग और कोई नहीं कर पाएगा.


 
अधिक खबरें
देवघर के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसा मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर हुई सुनवाई
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:46 PM

देवघर में रोपवे दुर्घटना से तीन लोगों की मौत मामले में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि हादसे को लेकर जो एफआईआर हुई है उसपर अबतक क्या कार्रवाई हुई है.

बच्चा तस्करी मामले में DG CID ने हाईकोर्ट से कहा- लापता बच्चों को बायोमेट्रिक्स से ढूंढ पाना असंभव
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 6:20 PM

साहिबगंज में बच्चों की तस्करी से जुड़े मामले में आरोपी कुलदेव शाह की क्रिमिनल अपील पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. यह सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और नवनीत कुमार की खंडपीठ में हुई.

रिश्वत लेने मामले में CBI की कोर्ट ने यूडीसी क्लर्क को सुनाई 3 साल की सजा
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:34 PM

रिश्वत लेने के आरोपी रेलीगढ़ा परियोजना कार्यालय (रामगढ़) के यूडीसी क्लर्क रामराज नोनिया को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी पाते हुए तीन वर्ष की सजा के साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

खूंटी के मनरेगा घोटाला मामले में ED ने जब्त किए दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की संपत्ति
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 4:09 PM

राज्य के मनरेगा घोटाला मामले में दो कार्यकारी अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) की 4 अचल संपत्ति अस्थाई रुप से जब्त कर दिया गया है बता दें, मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश की 22.47 लाख रुपए मूल्य की 4 अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से नाबालिक से कर रहा था दुष्कर्म, कोर्ट ने दोषी पाते हुए दी 10 साल की सजा
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 3:47 PM

शादी का झांसा देकर नाबिलिग से दुष्कर्म के दोषी मिथुन बेदिया को कोर्ट ने 10 साल की सजा से साथ 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मामले में पॉक्सो की विशेष अदालत ने दोषी को सजा सुनाया.