Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:17 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


3 अप्रैल तक राजधानी रांची के इन 87 जगहों पर धारा 144 लागू, जानें वजह

3 अप्रैल तक राजधानी रांची के इन 87 जगहों पर धारा 144 लागू, जानें वजह
न्यूज11 भारत

रांचीः  झारखंड में जैक बोर्ड की मैट्रिक-इटंर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो गई है. इसे लेकर जैक बोर्ड की तरफ से पूरी तैयारी भी कर ली गई है. मैट्रिक-इंटक की परीक्षी के शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने राज्य की राजधानी रांची के करीब 87 स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. जो अगले 3 अप्रैल तक जारी रहेगा. निषेधाज्ञा के तहत किसी एक जगह पर 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के जमवाड़े पर पबंदी लगाई गई है. अगर लोगों को एक जगह पर जमा होते हुए देखा जाता है तो उनपर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बता दें, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का आज दूसरा दिन है और इसे लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साह में दिख रहे है. पहले दिन परीक्षा देने के बाद भी परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि परीक्षा अच्छी जा रही है. 

 

रांची के 87 केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू

राजधानी में मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 87 केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इस संबंध में रांची जिला सदर एसडीओ की तरफ से निर्देश जारी किया गया है. इसके अनुसार, राजधानी के इन 87 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में विधि-व्यवस्था को लेकर 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 24, 27, 29 मार्च और 3 अप्रैल की सुबह 6:45 से लेकर शाम 4:05 बजे तक धारा 144 लागू रहने की बात कही गई है. निषेधाज्ञा लागू होने के अलावे प्रशासन ने इन केंद्रों के आसपास 5 या इससे अधिक लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने, हरवे-हथियार लेकर चलने साथ ही किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन, सभा और बैठक पर रोक लगाई है. वहीं परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा हो इसे लेकर रांची जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की ओर से दंडाधिकारी व एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

 


 

एग्जाम सेंटर से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा 

परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी होने को लेक अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी के साथ उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ जाती है जिससे वहां की विधि व्यवस्था भंग होने की आंशका बन जाती है इसी को  देखते हुए रांची जिला के सदर एसडीओ ने राजधानी के 87 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी करते हुए धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करने के आदेश दिए है. 

 

रांची में मैट्रिक के 102 और इंटर के 57 परीक्षा केन्द्र 

बता दें, जैक बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो गई है जिसमें मैट्रिक की अगले महीने यानी  4 अप्रैल तक वहीं इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी. दोनों की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पूरे राज्य में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 1241 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं जबकि इंटर की परीक्षा के लिए 718 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. वहीं राजधानी रांची में मैट्रिक के लिए 102 जबकि इंटर के लिए 57 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. हालांकि प्रशासन ने राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन हो इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. 

 

परीक्षा को उत्सव की तरह मनाए- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है साथ ही वीक्षक को परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन आदि ले जाने पर पाबंदी लगायी गई है. सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके साथ ही फ्लाईग स्कावड की भी व्यवस्था की गई है. दोनों ही पालियों में परीक्षा के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. इधर, राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वो परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव ना लें. उन्होंने कहा है कि परीक्षा को उत्सव की तरह मनाए.  परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए जैक ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है जिसमें विशेषज्ञ शिक्षक के अलावे जैक के अधिकारी बैठेंगे.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.