Thursday, May 16 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


रॉयल हिल्स में 3:30 घंटे चला एसडीओ का स्टिंग ऑपरेशन, कस्टमर बन कर फिल्मी अंदाज में डांस बार में दाखिल हुई थी टीम

रॉयल हिल्स में 3:30 घंटे चला एसडीओ का स्टिंग ऑपरेशन, कस्टमर बन कर फिल्मी अंदाज में डांस बार में दाखिल हुई थी टीम

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क: मानगो के नेशनल हाईवे पर सहारा सिटी के पास एसडीओ पारुल सिंह का स्टिंग ऑपरेशन लगभग 3:30 घंटे तक चला. यहां एसडीओ पारुल सिंह अपने कर्मचारी गणपति मुंडा के अलावा दो बॉडीगार्ड के साथ कस्टमर बनकर दाखिल हुई थीं. रॉयल्स हिल्स होटल में डांस बार बेहद छिपकर बनाया गया है. इसके जाने का रास्ता पार्किंग की तरफ से है. एसडीओ अपने चार कर्मचारियों के साथ डांस बार में घुसीं. एसडीओ के हुलिया से नहीं लग रहा था कि वह अनुमंडल अधिकारी हैं. एसडीओ बताती हैं कि स्टिंग ऑपरेशन को कामयाब करने के लिए उन्हें इस हुलिए में आना पड़ा. इसी वजह से डांस बार के कर्मचारी  समझ नहीं पाए कि वहां एसडीओ हैं. एसडीओ और उनके टीम के सभी सदस्यों ने अंदर पहुंचकर कस्टमर जैसा ही बर्ताव किया.

 

8:30 डांस बार पहुंची थी टीम, 9:00 बजे शुरू हुई छापामारी 

एसडीओ के एक कर्मचारी ने बताया कि वह लोग ठीक 8:30 बजे नाटकीय अंदाज में डांस बार में दाखिल हुए. आधा घंटा तक यहां की सारी गतिविधियों पर नजर रखी. ठीक 9:00 बजे एसडीओ की टीम का एक सदस्य डांस बार से अपने एक और साथी को लाने का बहाना कर बाहर निकला. बाहर निकलने के बाद मानगो पुलिस को फोन किया. तब जाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची. फिर डांस बार में रेड की कार्रवाई शुरू हुई. 

 

बाउंसर के चलते नहीं बना पाए वीडियो

एसडीओ के कर्मचारियों ने बताया कि जब वह लोग डांस बार में थे तो सबूत के तौर पर कुछ वीडियो बनाना चाहते थे. लेकिन पूरा डांस बार बाउंसर की गिरफ्त में था. हट्टे कट्टे बाउंसर बार-बार डपट रहे थे कि कोई वीडियो नहीं बनाएगा. इसी की वजह से एसडीओ या उनके कर्मचारी वीडियो नहीं बना पाए.  एसडीओ पारुल सिंह के साथ कर्मचारी भी सांसत में थे. स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कुछ भी हो सकता है. लेकिन, जब पुलिस पहुंची तब सब की जान में जान आई.

 

पुलिस को देखते ही थम गया नाच-गाना 

 डांस बार में नाच गाने का समा था. फिल्मी गाने पर बार बालाएं नृत्य कर रही थीं. लेकिन, जैसे ही पुलिस दाखिल हुई सब कुछ थम गया. पुलिस को देख डांस बार में भगदड़ मच गई. जितने बाउंसर थे. सब भाग खड़े हुए. एसडीओ पारुल सिंह बताती हैं कि वह बाउंसरों को भी पकड़ना चाहती थीं.लेकिन, सारे बाउंसर हाथ से निकल गए. क्योंकि डांस बार में जाने के कई रास्ते थे. इन्हीं गुप्त रास्तों से बाउंसर फरार होने में कामयाब रहे. 

 

घबराई हुई थीं पकड़ी गई 10 युवतियां

लेकिन, एसडीओ और उनके साथ पहुंचे कर्मचारियों ने यहां मौजूद युवतियों को नहीं भागने दिया. सभी 10 युवतियों को पकड़ लिया गया है. पकड़े जाने के बाद युवतियां काफी घबराई हुई थीं. युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वह हफ्ता भर पहले ही यहां आई हैं. यहां हफ्ते भर में युवतियों को बदल दिया जाता है. जो युवतियां पकड़ी गई हैं. वह कोलकाता, नागपुर, मुंबई आदि शहरों की हैं. महिला पुलिस आने में थोड़ी देर हुई और जब महिला पुलिस डांस बार में पहुंची तो एसडीओ ने सभी 10 युवतियों को उनके सुपुर्द कर दिया. सभी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. इसके बाद एसडीओ ने डांस बार में मौजूद एक मैनेजर व एक कर्मचारी को भी हिरासत में लिया. 

 

टेबल पर सजे हुए थे शराब से भरे व अधभरे गिलास

रेड के वक्त डांस बार के टेबल पर खाने-पीने की चीजें, शराब, बीयर परोसी गई थी. किसी गिलास में आधी शराब बची थी तो किसी ने पूरा पैक बनाया था. लेकिन छापामारी होते ही सभी गिलास छोड़ कर भाग खड़े हुए थे. उनके नाश्ते टेबल पर सजे हुए थे. एसडीओ ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पूरे डांस बार की तलाशी ली, तो बड़े पैमाने पर विदेशी शराब और बीयर बरामद हुई है. सबको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. 

 

डांस बार रेस्टोरेंट को किया गया सील

डांस बार को सील करने के लिए मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय से कर्मचारियों को बुलाया गया. इसके बाद डांस बार को सील किया गया. तभी सूचना मिली की रॉयल हिल्स होटल में स्पा भी है. यहां युवतियां  मसाज करती हैं. स्पा की तलाश में काफी देर तक कई कमरे खोले गए. लेकिन स्पा का पता नहीं चल सका. छापामारी के दौरान इसी होटल में डांस बार से ही थोड़ी दूरी पर एक रेस्टोरेंट मिला. यहां कुछ कस्टमर मौजूद थे. पुलिस ने यहां मौजूद होटल के कर्मचारियों को हिरासत में लिया.

 

एसडीओ ने खुद तलाशी लेकर बरामद किए साथ हुक्के

सबसे पूछताछ की गई तो सभी ने बताया कि यहां हुक्का बार नहीं है. लेकिन, एसडीओ कहां मानने वाली थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली है कि यहां डांस बार के साथ ही हुक्का बार भी है. एसडीओ ने खुद तलाशी लेनी शुरू की. तब जाकर उन्हें रेस्टोरेंट से सात हुक्के मिले. इसके अलावा, बड़ी संख्या में प्रतिबंधित सामान भी मिला. सभी चीजों को जब्त कर लिया गया है. रेस्टोरेंट से एक बाउंसर भी हिरासत में लिया गया है. डांस बार और रेस्टोरेंट से कुल सात कर्मचारी हिरासत में लिए गए हैं. 10 युवतियां पकड़ी गईं. 




बाउंसरों के पास वॉकी-टॉकी के साथ पिस्टल भी थी

यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा, दो वॉकी-टॉकी मिला है. एसडीओ ने बताया कि होटल के कर्मचारी वॉकी-टॉकी से एक दूसरे से बात करते थे. एसडीओ ने बताया कि जैसे ही छापामारी शुरू हुई. यहां के मैनेजर ने वॉकी टॉकी से सबको खबर दे दी और पूरे होटल में अफरा तफरी मच गई. तभी होटल में मौजूद बाउंसर निकल भागे. वरना पकड़ लिए जाते. बाउंसरों के पास पिस्तौल भी थी. 

 

होटल के बाहर तैनात थी पुलिस व वज्र वाहन

रॉयल हिल्स होटल में छापामारी की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई. छापामारी की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स होटल के बाहर लगा दी. ताकि, किसी भी तरह हालात पर काबू रखा जा सके. वज्र वाहन भी भेज दिया गया. एसडीओ आधी रात तक रॉयल हिल्स होटल में मौजूद रहीं और रॉयल हिल्स होटल के प्वाइजन डांस बार और लेवल अप रेस्टोरेंट को सील कराने के बाद ही वहां से निकलीं. एसडीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. 

 

डांस बार व रेस्टोरेंट के संचालक की तलाश

प्वाइजन डांस बार और लेवल अप होटल का संचालक कौन है. अभी यह पता लगाया जा रहा है. संचालक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में इतने बड़े पैमाने पर  अवैध काम हो रहा था. एसडीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि होटल रायल हिल्स में डांस बार और हुक्का बार चलता है. कई अवैध कार्य होते हैं. इसी पर उन्होंने गुप्त रूप से स्टिंग ऑपरेशन करने की तैयारी की और बड़ी सफलतापूर्वक इस स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया. उन्होंने पूरे स्टिंग ऑपरेशन को गुप्त रखने के लिए किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं होने दी. पुलिस को भी तब सूचना दी गई जब एसडीओ अपनी पूरी टीम के साथ प्वाएजन डांस बार के अंदर पहुंचकर सारी गतिविधियों को समझ चुकी थीं. ऐसा इसलिए किया गया ताकि सूचना लीक न हो. अगर सूचना लीक हो जाती तो एसडीओ का यह स्टिंग ऑपरेशन फेल हो सकता था.

 


 

अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.

टाटा स्टील के एफएएमडी को उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार मिला
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:04 PM

जमशेदपुर टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (FAMD) को यहां शहर के एक होटल में आयोजित उत्पादकता दिवस समारोह - 2024 में प्रतिष्ठित "उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार - 2023" से सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के सहयोग से उड़ीसा राज्य उत्पादकता परिषद द्वारा आयोजित किया गया था. इस साल फरवरी के महीने में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) - आर्थिक विकास के लिए प्रोडक्टिविटी इंजन पर वर्चुअल प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुति के आधार पर, एफएएमडी को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया

गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के डंपिंग यार्ड में डबल मर्डर, एक की पत्थर से कूच कर हत्या, दूसरे को सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:28 PM

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के डंपिंग यार्ड में डबल मर्डर हुआ है. मंगलवार को एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरे व्यक्ति को सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी.