NEWS11 स्पेशलPosted at: दिसम्बर 09, 2022 साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे पहुंचे ईडी दफ्तर, पूछताछ शुरू
रिम्स के काटेज में रहे पंकज मिश्रा से लगातार फोन करने का है आरोप

न्यूज11 भारत
रांची: साहेबगंज के पुलिस उपाधिक्षक राजेंद्र दुबे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को उपस्थित हुए. इन पर राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान के कॉटेज में इलाजरत सजायाफ्ता पंकज मिश्रा से फोन पर बातचीत करने का आरोप लगा है. उन्हें इडी ने समन कर 8 दिसंबर को बुलाया था. लेकिन आठ दिसंबर को राजेंद्र दुबे उपस्थित नहीं हुए. इडी के अधिकारियों ने अब राजेंद्र दुबे से पूछताछ शुरू कर दी है. इडी की तरफ से साहेबगंज जिले में हुए एक हजार करोड़ के अवैध खनन और ट्रांसपोर्टेशन घोटाले का मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा को बनाया गया है. इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर पंकज मिश्रा और डीएसपी के बीच हुए आईडी फोन प्रकरण मामले में पूछताछ शुरू कर दी है.
इसी मामले में ईडी ने छह दिसंबर को सूरज पंडित और सात दिसंबर को चंदन यादव को पूछताछ के लिए समन किया था. ये दोनों भी ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे. ईडी इस मामले में पुलिस पदाधिकारी व दोनों अन्य आरोपियों के उपस्थित नहीं होने को काफी गंभीर मान रही है. ईडी को संदेह है कि साहिबगंज डीएसपी पंकज मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस के माध्यम से कथित तौर पर अपने विपक्षियों के खिलाफ बदला लेने की नीयत से काम कर रहे थे. पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रिम्स से डीएसपी को लगातार फोन करते रहे. पंकज मिश्रा ने डीएसपी को ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिन लोगों ने अवैध पत्थर खनन घोटाले में ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था.