न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन मंगलवार को 75 साल की उम्र में हो गया. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होनें मुम्बई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर को आज, 15 नवंबर को मुम्बई से लखनऊ के सहारा शहर में लाया जाएगा. जहां उन्हें अंतिम श्रध्दांजलि दी जाएगी. सहारा परिवार के मुखिया सहारा सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया.
बिहार के अररिया जिले में जन्मे थे सुब्रत रॉय
बता दें, सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था. बिहार के अररिया जिले में जन्मे सुब्रत रॉय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल से पूरी की थी. जिसके बाद उन्होंने राजकीय तकनीकी संस्थान गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया.
सहारा ने साल 1978 में गोरखपुर से अपना व्यवसाय शुरू किया और सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की. साल 2012 में इंडिया टुडे पत्रिका ने सुब्रत रॉय को भारत के 10 सर्वाधिक अमीर लोगों में शामिल किया था. आज सहारा समूह हाउसिंग, मनोरंजन, मीडिया, रिटेल और वित्त सेवाओं जैसे तमाम क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहारा समूह के पास जून-2010 तक लगभग 1,09,224 करोड़ रूपये की परिसंपत्ति थी.
समाजवादी पार्टी ने सहारा के निधन पर जताया दुख
समाजवादी पार्टी ने x यानी ट्विटर पर सुब्रत रॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होनें लिखा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.