न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए ली जानेवाली शुल्क को कम कर दिया है. अब आरटीपीसीआर जांच के लिए निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लिनिक, प्रयोगशालाओं में चार सौ रुपये की जगह तीन सौ रुपये लिये जायेंगे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के आदेश के बाद राज्य के निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम में आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट, एक्सट्रैक्शन किट और वीटीएम किट की कीमतों में लगातार गिरावट के बाबत सरकार ने एक सौ रुपये कीमत कम करने का फैसला लिया है. अब निजी अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच के लिए चार सौ रुपये की जगह तीन सौ रुपये लिये जायेंगे. प्रति जांच यह शुल्क ली जायेगी, इसमें पीपीई किट और अन्य कर की दर भी शामिल है. मरीजों के घर से होम कलेक्शन के लिए अतिरिक्त एक सौ रुपये लिये जायेंगे. यह राशि होम विजिट के नाम से ली जायेगी.

इसे भी पढ़े...मॉब लिंचिंग मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बड़ा खुलासा
सरकार ने निजी क्षेत्र के अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में रैपीड एंटिजेन टेस्ट किट की दर 150 रुपये से लेकर 50 रुपये तय कर दिये गये हैं. अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह के आदेश से नयी दर प्रभावी कर दी गयी है. इसकी सूचना राज्य के सभी निजी अस्पतालों, राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, निजी जांच प्रयोगशाला, अस्पताल, निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक और डिस्पेंसरी को दे दी गयी है.