न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत की सबसे बड़ी खेल संस्था में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है. BCCI का अध्यक्ष पद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने छोड़ दिया है. इसका उन्होंने ऐलान भी कर दिया है. रोजर बिन्नी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने के बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यवाह अध्यक्ष बनाये गये हैं. शुक्ला अगला बोर्ड अध्यक्ष बनाये जाने तक इस पद पर बने रहेंगे. बता दें कि बीसीसीआई में यह बदलाव ऐसे समय में हुआ जब हाल ही में मॉनसून सत्र में भारत सरकार ने खेलों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 लाया है जिसके दायरे में बीसीसीआई को भी लाने का प्रयास किया जा रहा ताकि सभी खेलों की तमाम गतिविधियों में पारदर्शिता बनी रहे. बता दें कि इस विधेयक के अन्तर्गत तमाम खेलों के साथ क्रिकेट और उसकी संस्था बीसीसीआई को भी लाने का प्रयास करने का जिक्र है. साथ ही खेल प्रशासकों में गैर खिलाड़ियों की जगह खिलाड़ियों की ज्यादा भागीदारी की भी वकालत की गयी है. लेकिन इस विधेयक के पास होने से पहले बीसीसीआई की तस्वीर ही उल्टी हो गयी है.
हालांकि रोजर बिन्नी का इस्तीफा लोढ़ा समिति की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के आधार पर हुआ है. जिसमें किसी पदाधिकारी की उम्र का भी जिक्र है. लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार, इस पद के लिए किसी अधिकतम उम्र 70 वर्ष तय है. हालांकि, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 में इस आयु सीमा को बढ़ाकर 75 वर्ष करने का प्रावधान है, लेकिन यह कानून जब तकअनुसूचित नहीं हो जाता तब तक लोढ़ा समिति की सिफारिशें ही लागू रहेंगी.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प 'बीमार', जेडी वेंस अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार!आखिर हेल्थ रिपोर्ट में ऐसा क्या निकल गया?