NEWS11 स्पेशलPosted at: सितम्बर 13, 2022 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने CBI की विशेष अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की
सिंगापुर के अस्पताल में होना है किडनी ट्रांसप्लांट

न्यूज 11, भारत
रांची. राजद सुप्रीमो सह पूर्व सीएम लालू प्रसाद ने सीबीआई के विशेष अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी है. इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता अनंत कुमार विज के माध्यम से याचिका दाखिल की है. मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद लालू प्रसाद की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया. सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है. बताया जा रहा है कि लालू यादव को इलाज के लिए सिंगापुर जाना है. 24 सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उन्होंने अपने इलाज के लिए अपॉइंटमेंट लिया है. लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण वह बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश नहीं जा सकते. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने चारा घोटाला मामले के अलग अलग मामलों में सजायाफ्ता राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा कर दिया गया है. 14 जून को रांची सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया था. लालू यादव के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज दिनेश राय की कोर्ट में पासपोर्ट जमा कर दिया है. सीबीआई कोर्ट के आदेश के बाद लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिन्यू कराने का रास्ता साफ हुआ था. चारा घोटाला में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद का पासपोर्ट सीबीआई की विशेष अदालत ने जमा करा लिया था. सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट जमा कराने के साथ ही लालू प्रसाद के देश से बाहर जाने पर भी रोक लगाई हुई थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की गई थी. लालू प्रसाद की ओर से दाखिल याचिका पर कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया था.