Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


JMM का रघुवर पर पलटवार : उनके घोटाले की जांच हो तो कहीं के नहीं रहेंगे

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व रघुवर को दिल्ली ले जाए नहीं तो भाजपा 30 साल तक सत्ता में नहीं आएगी : सुप्रियो
JMM का रघुवर पर पलटवार : उनके घोटाले की जांच हो तो कहीं के नहीं रहेंगे

न्यूज 11 भारत

रांची : झामुमो ने पूर्व सीएम रघुवर दास पर पलटवार किया है. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे नियोजन नीति की बात कर रहे हैं. आपने जो भी अनुबंध पर किया. सहायक पुलिस कर्मी या पारा शिक्षक का मसला है. खाली हेलिकॉप्टर को घुमाया गया था. रघवुर दास में राजनीतिक मर्यादा और शर्म हया तक नहीं है. यह तो कोरोना आ गया नहीं तो आपके कार्यकाल घोटाले की जांच हो जाए तो सब पता चला जाएगा. कंबल घोटाला, चावल घोटाला, हाथी उड़ाने का घोटाला, घोटाले की लंबी लिस्ट है. वे अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हम नहीं चाहते हैं कि हेमंत सोरेन सरकार की तारिफ करें, लेकिन भ्रम भी न फैलाएं, संप्रदायिक तनाव पैदा ना करें. रघुवर जी के लिए भाजपा को सलाह है कि बहुत सोच-समझकर उन्हें राजनीतिक उपाध्यक्ष बनाया जाए ताकि राज्य से दूर रहें. भाजपा अगर रघुवर को दिल्ली नहीं ले गए तो आगामी 30 वर्षों तक भाजपा सत्ता में नहीं आ पाएगी. यह बातें भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.  


रघवुर ने राज्य को राज्य में बांटने का काम किया, 2200 करोड़ का हाथी उड़ाए

उन्होंने कहा कि उनकी बातों पर हंसी भी आती है. कभी-कभी यह लगता है कि ऐसी  प्रलापों पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित है या नहीं. वे लॉ एंड ऑडर्र और गर्वनेंस की बात करते हैं. कोरोना काल में सभी साक्षी रहे हैं. लोग संतोषी को भुले  नही हैं, जो भात-भात करते करते मर गई थी. इसके अलावा अन्य 26 लोगों की भी भूख से मौत हुई. 16 किसानों ने आत्महत्या की. 2200 करोड़ का हाथी उड़ाना. नियोजन के नाम पर कप-प्लेट धोने भेज दिया. किसी को घर पोंछने भेज दिया गया. पहली बार राज्य में राज्य को बांटा गया. शिड्यूल नॉन शिड्यूल के नाम पर बांटा गया. पांचवी अनुसूची में छेड़छाड़ किया गया. पत्थलगड़ी को देशद्रोह बताया गया. गोलियां चलीं, लोग मारे गए. बुंडू थाना हो या हजारीबाग जेल, हजारीबाग कोर्ट, खुले आम हत्याएं की गयी. बकौरिया कांड बच्चों को मार दिया गया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास हेमंत सरकार की दो साल की तुलना करेगा और उसे सफाई देना पड़ेगा. उनके किए कामों के आधार पर लोगों ने संवैधानिक कोड़ा बरसाने का काम किया. यहां तक कि उनको भी पराजित करने का काम किया. इसके बाद भी उनमें राजनीतिक शर्म बची नहीं है. क्यों जाते थे विदेश. सिंगापुर, दुबई क्यों गए थे. यह राज्य की जनता भूली नहीं  है.


इसे भी पढ़ें, जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की दारू पार्टी, मिल रहे सारे ऐशो-आराम, देखें Viral तस्वीरें


गुरुजी और बाबूलाल को दिया जन्म दिन की बधाई

भट्टाचार्य ने कहा कि गुरूजी हमारे लिए ही नहीं पूरे देश के लिए एक अहम पुरुष हैं . उन्होंने आदिवासी-मूलवासी, दलित, शोषित वर्गों के लिए एक बड़ा आंदोलन किया है. वे दीर्घायु हों, यही कामना करते हैं. आज सुनील महतो का भी जन्म दिन हैं. आज ममता बनर्जी का भी जन्म दिन है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का भी जन्म दिन है. इन सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.


 
अधिक खबरें
बड़कागांव के महुदी गांव को एक बार फिर सुलगाने की कोशिश
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 7:53 AM

बड़कागांव के महुदी गांव को एक समुदाय विशेष के लोग सुलगाने पर अड़ गाएं ऐसे लोग शांतिपूर्ण वापसी कर रहे रामनवमी जुलूस को अपने गांव से नहीं गुजरने देने की मांग पर अड़ गए।

कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की घोषणा, धनबाद से अनुपमा सिंह को मिला टिकट
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:42 AM

कांग्रेस ने झारखण्ड में लोकसभा सीट के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. गोड्डा से दीपिका पांडे, धनबाद से अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह और चतरा से केएन त्रिपाठी को पार्टी ने टिकट दिया है.

जमशेदपुर: हाइवा चालक सन्नी यादव की हत्या के मामले में हथियार सहित 7 गिरफ्तार
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:51 PM

हाइवा चालक सन्नी यादव की हत्या में जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपराधियों ने रविवार को हाइवा चालक सन्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:40 PM

लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड पार्टी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

आदित्यपुर: बीजेपी के 400 पार के नारे को नेस्तानाबूद करना ही हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:09 PM

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन इन दिनों अपने 4 दिवसीय दौरे पर सरायकेला में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर रहे है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को इन्डिया गठबंधन की उम्मीदवार जोबा मांझी को जिताने के लिए मूलमंत्र दिए.