न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कैबिनेट सचिवालय ने DFO पद पर बहाली हो रही है. जिसमें कुल 125 पद पर भर्ती होगी. इच्छुक और योग्य हो तो इसमें भी आवेदन कर सकते है. डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद के बारे में डिटेल पता करने के लिए आप कैबिनेट सचिवालय की ऑफिसियल वेबसाइड पर जा कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन करना होगा. ऐसा करने के लिए आपको एप्लीकेशन इस पते पर भेजना होगा – पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 है.
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन गेट स्कोर के बेसिस पर होगा. साल 2023 और इसके दो साल पहले तक का स्कोर मान्य होगा. इसके साथ ही योग्यताएं और भी हैं जिनका डिटेल आप नोटिस से देख सकते हैं. आयु सीमा 18 से 30 साल है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद इसमें गेट स्कोर के आधार पर बनने वाली मेरिट के अलावा पर्सनल इंटरव्यू के बाद डीवी राउंड और मेडिकल होगा. आवेदन शुल्क निशुल्क है यानी कोई भी पैसा नहीं देना होगा.