झारखंडPosted at: नवम्बर 10, 2022 हाईकोर्ट से अवर निबंधक राहुल चौबे और सुजीत कुमार को राहत
क्वैशिंग याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा पुलिस पीड़क कार्रवाई नहीं करें

न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड के दो जिला अवर निबंधक स्तर के दो अधिकारियों (रजिस्ट्रार) राहुल चौबे और सुजित कुमार को राहत मिली है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में गुरुवार राहुल चौबे और सुजीत कुमार के क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई की गयी. हाईकोर्ट ने धनबाद जिला पुलिस को रजिस्ट्रार राहुल चौबे और सुजित कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के बाबत किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है. याचिकाकर्ताओं की तरफ से हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ने पक्ष रखा. इन दोनों अवर निबंधकों पर धनबाद जिले के गोविन्दपुर में पोस्टिंग के दौरान गलत तरीके से जमीन का निबंधन करने का आरोप है. इस पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी को रद्द करने के लिए रजिस्ट्रार राहुल चौबे और सुजित कुमार ने हाईकोर्ट में कवैशिंग याचिका दाखिल की थी. जिसपर सुनवाई के बाद अदालत ने दोनो ही अधिकारियों के खिलाफ नो-कोएरसिव एक्शन लेने का आदेश दिया है. इसे दोनों अवर निबंधकों की तरफ से बड़ी राहत दिये जाने की बातें कही जा रही हैं.