रांची: केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए 40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्तताधारी 15 व 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड के अवर सचिव ने सूचना जारी की है. जिसमें कहा गया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्कॉलरशिप दिया जाना है. National Scholarship Portal पर स्कॉलरशिप के लिए Pre Matric (IX & X), Post Matric (XI to Post Graduate Degree/Diploma) और Top Class (Graduate/Post Graduate Degree/Diploma in Notified Institutes) Scheme के तहत रजिस्ट्रेशन जारी है. राज्य अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तताधारी अपने शिक्षण संस्थान के Nodal Officer के सहयोग से Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आधार अपलोड करना अनिवार्य
National Scholarship Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से आधार संख्या को अनिवार्य किया गया है. इसके तहत संस्थान के नोडल ऑफिसर और आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स दोनों का आधार संख्या अपलोड किया जाना अनिवार्य है.
प्री-मैट्रिक के लिए 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
दिव्यांग छात्रों द्वारा पोर्टल पर Pre Matric Scheme (कक्षा IX एवं X) के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 15.11.2021 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, Post Matric (XI to Post Graduate Degree/Diploma) और Top Class (Graduate/Post Graduate Degree/Diploma in Notified) स्कीम के तहत 30.11.2021 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.