Thursday, Nov 20 2025 | Time 04:54 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


दिव्यांगजन को स्कॉलरशिप देने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

आधार अपलोड करना अनिवार्य
दिव्यांगजन को स्कॉलरशिप देने के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
रांची: केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए 40 प्रतिशत से अधिक नि:शक्तताधारी 15 व 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड के अवर सचिव ने सूचना जारी की है. जिसमें कहा गया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्कॉलरशिप दिया जाना है. National Scholarship Portal  पर स्कॉलरशिप के लिए Pre Matric (IX & X), Post Matric (XI to Post Graduate Degree/Diploma) और Top Class (Graduate/Post Graduate Degree/Diploma in Notified Institutes) Scheme के तहत रजिस्ट्रेशन जारी है. राज्य अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तताधारी अपने शिक्षण संस्थान के Nodal Officer के सहयोग से Portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

 


 

आधार अपलोड करना अनिवार्य

 

National Scholarship Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से आधार संख्या को अनिवार्य किया गया है. इसके तहत संस्थान के नोडल ऑफिसर और आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स दोनों का आधार संख्या अपलोड किया जाना अनिवार्य है. 

 

प्री-मैट्रिक के लिए 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

 

दिव्यांग छात्रों द्वारा पोर्टल पर Pre Matric Scheme (कक्षा IX एवं X) के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 15.11.2021 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, Post Matric (XI to Post Graduate Degree/Diploma) और Top Class (Graduate/Post Graduate Degree/Diploma in Notified) स्कीम के तहत 30.11.2021 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

 

अधिक खबरें
ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 6:52 PM

राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.