Thursday, May 16 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने का मलाल, लोकसभा चुनाव में बना मुद्दा

रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने का मलाल, लोकसभा चुनाव में बना मुद्दा

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क:-
जमशेदपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है. भाजपा ने अपने सांसद विद्युत वरण महतो को दोबारा मैदान में उतारा है. लेकिन झामुमो ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है. चौक चौराहों पर चर्चा चल रही है कि कौन जीतेगा. इसी चर्चा में क्षेत्र की समस्याएं भी शामिल हैं. जमशेदपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को मालिकाना हक नहीं मिलने का मलाल है.



गिर गई है लोगों के मकान की कीमत

इस कॉलोनी में रहने वाले लगभग 898 परिवारों को मालिकाना हक नहीं मिला है. मालिकाना हक नहीं मिलने से यह लोग ना तो अपने मकान पर लोन हासिल कर सकते हैं. ना ही मकान बेच सकते हैं. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके मकान की कीमत काफी कम हो गई है. इसके अलावा, इलाके में नालियां जर्जर हैं. सड़कें भी जर्जर हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क और नाली निर्माण के लिए कहा गया. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है.



जीतने के बाद उम्मीदवार की नहीं होती मुंह दिखाई

रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले राजा बख्शी बताते हैं कि उन्होंने रिफ्यूजी कॉलोनी में आधारभूत संरचना के विकास के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से बात की. लेकिन, जनप्रतिनिधि तवज्जो नहीं दे रहे हैं.  सिर्फ चुनाव में उम्मीदवार दिखाई देते हैं. जीतने के बाद फिर रिफ्यूजी कॉलोनी की तरफ नजर भी नहीं आते. जीतने वाले उम्मीदवार की क्षेत्र में मुंह दिखाई नहीं हो पाती है. इससे भी जनता में नाराजगी है.



बरसात में घरों में घुस जाता है गंदा पानी

रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले गुरु चरण बख्शी बताते हैं कि रिफ्यूजी कॉलोनी में नाले की सफाई भी नहीं होती. कई बार जेएनएसी से कहने पर भी नाले की सफाई नहीं कराई जाती. नाले की सफाई नहीं होने की वजह से बरसात में जलभराव हो जाता है और रिफ्यूजी कॉलोनी में नाले के आसपास के मकान में गंदा पानी घुस जाता है. हर साल रिफ्यूजी कॉलोनी में बरसात में हाहाकार मचता है. लेकिन, कोई ध्यान देने वाला नहीं है. राजा बक्शी का कहना है कि जब भी उन्हें नागरिक सुविधा की कुछ दिक्कत होती है, तो वह टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से संपर्क करते हैं. टाटा स्टील यूआईएसएल की तरफ से कुछ मदद मिल जाती है.  



बंटवारे के समय पाकिस्तान व बांग्लादेश से आए थे रिफ्यूज

बंटवारे के समय पाकिस्तान के पंजाब और सिंध से लोग आकर जमशेदपुर की रिफ्यूजी कॉलोनी में बसे थे. तब इन्हें जिला प्रशासन की तरफ से बसाया गया था. यहां पंजाबी समुदाय के 499 घर, सिंधी समुदाय के 299 का और बंगाली समुदाय के लगभग 100 घर हैं. रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले अजीत सिंह का कहना है कि जब यहां रिफ्यूजी आए थे. तब बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं. सबको सरकार की तरफ से मकान मुहैया कराया गया. लेकिन, अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया है. जबकि मालिकाना हक दिया जाना चाहिए था. क्षेत्र के सिख समुदाय के सभी लोगों का एक सुर से कहना है कि मालिकाना हक दे कर उनके नाम के आगे से रिफ्यूजी टैग हटाना चाहिए. समुदाय के लोगों का कहना है कि रिफ्यूजी टैग उन्हें पसंद नहीं है. लेकिन, क्या करें जब तक मालिकाना हक नहीं मिलता वह रिफ्यूजी ही कहे जाएंगे.

अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.

टाटा स्टील के एफएएमडी को उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार मिला
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:04 PM

जमशेदपुर टाटा स्टील के फेरो अलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (FAMD) को यहां शहर के एक होटल में आयोजित उत्पादकता दिवस समारोह - 2024 में प्रतिष्ठित "उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार - 2023" से सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के सहयोग से उड़ीसा राज्य उत्पादकता परिषद द्वारा आयोजित किया गया था. इस साल फरवरी के महीने में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) - आर्थिक विकास के लिए प्रोडक्टिविटी इंजन पर वर्चुअल प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुति के आधार पर, एफएएमडी को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया

गम्हरिया में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के डंपिंग यार्ड में डबल मर्डर, एक की पत्थर से कूच कर हत्या, दूसरे को सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:28 PM

सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट के डंपिंग यार्ड में डबल मर्डर हुआ है. मंगलवार को एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरे व्यक्ति को सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी.