Friday, Mar 29 2024 | Time 00:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रांची नगर निगम देगा ओपन जिम की सौगात, यहां होगा इंस्टॉल

रांची नगर निगम देगा ओपन जिम की सौगात, यहां होगा इंस्टॉल
न्यूज11 भारत




रांचीः राजधानी के लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए शहर के कई पार्कों में रांची नगर निगम की ओर से ओपन जिम बनाए गए हैं. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए सभी पार्कों में ओपन जिम बनाने का निर्देश दिया है. इसके तहत बीते वर्ष 74 लाख की लागत से 8 पार्कों में ओपन जिम बनाए गए हैं. इस कड़ी में एक ओपन जिम और तैयार होगा. आदिवासी हॉस्टल के समीप ओपन जिम का निर्माण रांची नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. 28.8 लाख की कीमत से तीन महीने में इसका अधिष्ठापन किया जाना है. इसको लेकर रांची नगर निगम ने टेंडर जारी किया है. 01 सितंबर से वेबसाइट पर टेंडर जारी हो जाएगा. 15 सितंबर तक ऑनलाइन टेंडर भरा जा सकेगा. 19 सितंबर को टेंडर ओपन होगा. 

 


 

आउटडोर जिम का बढ़ा प्रचलन 

 

पहले इंडोर जिम में ही लोग जिम करना पसंद करते थे. मगर अब आउटडोर जिम यानि ओपन जिम का प्रचलन बढ़ने लगा है. अब मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग पार्क या मैदान में लगे ओपन जिम में एक्सरसाइज करते नजर आते हैं. यही वजह है कि रांची नगर निगम लगातार पार्कों में ओपन जिम बनवा रही है. क्योंकि, यहां हर आयु वर्ग के लोग पहुंचते हैं. 




लगभग 15 प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे

 

राजधानी के पार्कों में करीब 15 प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं. ऐसे में आदिवासी हॉस्टल के समीप अधिष्ठापित होने वाले ओपन जिम में भी ट्रिपल ट्वीस्टर, चेस्ट प्रेस कम शोल्डर प्रेस, एयर वाल्कर, आर्म व्हील, लेग प्रेस, पैरेलल बार, आर्म एंड पैडल बाइक और मंकी बार आदि उपकरण लगाए जाएंगे.

 

अधिक खबरें
राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा एनडीए : सुदेश महतो
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 7:12 PM

आज भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आजसू पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से उनके कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की

BJP और AJSU के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:39 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में लोकसभा सीटों को लेकर आजसू के साथ समझौता कर लिया है. झारखंड में भाजपा 13 सीटों पर और आजसू . सीट पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी

बीजेपी या जेएमएम आखिर कहा के कुणाल ?
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:33 PM

जेएमएम आज शाम 4:30 बजे जेएमएम का दामन थमने वाले थे कुणाल षाड़ंगी . मगर जेएमएम की जमशेदपुर जिला कमेटी ने विरोध किया जिससे षाड़ंगी की जॉइनिंग टल गया . अब अधर में लटक गई कुणाल की टिकट.

BJP के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने थामा कांग्रेस का दामन, गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:23 PM

बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता. चौधरी ने कहा कांग्रेस की मीटिंग से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा ने मुझसे कहा चुनाव की 2 महीने पहले आप चुनाव नहीं लड़ोगे. यह तानाशाही रवैया था उस वक्त हमने बीजेपी से रिजाइन किया और निर्दलीय चुनाव लड़ा.

JMM में वह सम्मान नहीं मिला जिसकी मैं हकदार थी- सीता सोरेन
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:01 PM

आज दिल्ली से रांची लौटी सीता सोरेन, झारखंड पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि 'केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी आभार जताती हूं 'मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैं इस जिम्मेवारी पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी, झारखंड की सभी 14 सीटों पर कमल खिल कर रहेगा, दुमका से मेरे सामने मैदान में कोई रहे, मेरी जीत तय है'.