Friday, Mar 29 2024 | Time 10:20 Hrs(IST)
 logo img
  • पुरुलिया के बलरामपुर क्षेत्र की नाबालिग को आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
  • सभी कोषांग चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करें: डीसी, सिमडेगा
  • धर्म जाति की राजनीति करती है भाजपा और कांग्रेस: एनोस एक्का
  • जमशेदपुर के आजाद नगर में एमओ एकेडमी स्कूल की शिक्षक के फ्लैट में लगी आग, मची अफरा तफरी
  • रंका रघुनाथ अखाड़ा में रामनवमी पूजा महोत्सव मनाने को लेकर किया गया बैठक
झारखंड


रामनवमी: आयोजकों और पदाधिकारियों की बैठक, महावीर मंडल ने किया सम्मानित,प्रसाशन की तैयारी पूरी

रामनवमी: आयोजकों और पदाधिकारियों की बैठक, महावीर मंडल ने किया सम्मानित,प्रसाशन की तैयारी पूरी

न्यूज11 भारत


रांची: हिन्दू आस्था का सबसे बड़ा त्योहार रामनवमी की शुरूआत प्रथम मंगलवारी जुलूस के साथ ही शुरू हो गई है. एसे में प्रशासन लगातार विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए आयोजकों के साथ मिलकर चर्चा कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार देर शाम महावीर मंडल बड़ा तालाब की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.


इस समारोह में महावीर मंडल के सभी अखाड़ा धारियों को सम्मानित किया गया. बता दे इस कार्यक्रम की शुरूआत  महावीर मंडल के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने की. वहीं इस सम्मान समारोह में डीआईजी अनूप बिरथरे, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी कौशल किशोर, एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश नाथ आलोक, सिटी एसपी, डीएसपी के साथ ही महावीर मंडल बड़ा तालाब के सभी पदाधिकारी, सदस्य और कार्यकर्ता शामिल रहे.


बता दें झारखंड में रामनवमी की तैयारियां जोरों पर है. रांची में रामनवमी की तैयारी को लेकर महावीर मंडल के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं इस बार शहर और जिला के विभिन्न अखाड़ों में तैयारी के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. महावीर मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधिकारी अनूप बिरथरे ने कहा कि रामनवमी के साथ-साथ कई त्योहारों का समय है. इसमें रमजान भी शामिल है. दो अलग समुदायों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सशक्त प्रबंध किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- आज 10वीं और 12वीं के छात्रों को सीएम करेंगे सम्मानित, प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम आयोजित


वहीं सभी घटनाओं पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बलों की तैनाती सहित संवेदनशील जगहों पर जिला प्रशासन ने पैनी नजर बनाकर रखी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार के समय किसी भी तरह की आम जनों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल प्रशासन की ओर से रखा गया है. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे रांची जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रामनवमी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा लगातार बैठक किए जा रहे हैं.


इससे संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारियों को जरूरत के सारे दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं उन्होने कहा कि इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि पूर्व की जुलूसों में हुई सभी घटनाओं को भी ध्यान में रखकर वर्तमान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि किसी भी घटना की पूर्णावृत्ति ना हो सके. यदि बात करें रामनवमी को लेकर लोगों के उत्साह की तों आम जनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रामनवमी की शोभयात्रा से चार दिन पहले ही सभी अखाड़े और महावीर मंडल के लोग साज-सज्जा में जुटे हुए हैं.


वहीं रामनवमी को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए महावीर मंडल एवं विभिन्न अखाड़े के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में सफलतापूर्वक जुलूस निकालने के लिए लगातार जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर रहे हैं. वहीं रामनवमी की शोभयात्रा को लेकर प्रसाशन ने भी कमर कस ली है बता दें झारखंड में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. जुलूस को लेकर व इसकी सभावित भीड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के लिए एटीएस से लेकर जिला पुलिस व सीआरपीएफ के 13 हजार से अधिक फोर्स सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया है.


मालूम हो कि इसमें सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती रांची और हजारीबाग जिला में की गयी है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से सभी रेंज डीआइजी को भी अलग से 150-150 समेत कुल 1100 सशस्त्र बल और लाठी बल उपलब्ध कराया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से पूरे राज्य में शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग होगी. इस कार्य के लिए भी  29 मार्च से वहां एक डीआइजी, तीन एसपी, तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर की तैनाती होगी.


बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम में ड्यूटी तीन शिफ्ट में रामनवमी की समाप्ति तक होगी. रांची जिला को एक कंपनी रैफ के अलावा दो कंपनी रैप भी प्रदान किया गया है. रांची में रामनवमी की समाप्ति के बाद रैफ को हजारीबाग भेज दिया जायेगा.

अधिक खबरें
झारखंड में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 8:59 PM

झारखंड के लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस, RJD और JMM ने समझौता कर लिया है सूत्रों की मने तो कांग्रेस 7 सीटों (रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, गोड्डा, खूंटी, धनबाद और चतरा) पर चुनाव लड़ेगी

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा एनडीए : सुदेश महतो
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 7:12 PM

आज भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आजसू पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से उनके कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की

BJP और AJSU के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:39 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में लोकसभा सीटों को लेकर आजसू के साथ समझौता कर लिया है. झारखंड में भाजपा 13 सीटों पर और आजसू . सीट पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी

बीजेपी या जेएमएम आखिर कहा के कुणाल ?
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:33 PM

जेएमएम आज शाम 4:30 बजे जेएमएम का दामन थमने वाले थे कुणाल षाड़ंगी . मगर जेएमएम की जमशेदपुर जिला कमेटी ने विरोध किया जिससे षाड़ंगी की जॉइनिंग टल गया . अब अधर में लटक गई कुणाल की टिकट.

BJP के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने थामा कांग्रेस का दामन, गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:23 PM

बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता. चौधरी ने कहा कांग्रेस की मीटिंग से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा ने मुझसे कहा चुनाव की 2 महीने पहले आप चुनाव नहीं लड़ोगे. यह तानाशाही रवैया था उस वक्त हमने बीजेपी से रिजाइन किया और निर्दलीय चुनाव लड़ा.