Monday, May 20 2024 | Time 04:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » बोकारो


बोकारो में 10 को राजनाथ सिंह करेंगे सभा, तैयारी में जुटी भाजपा

क्या नाराज वोटरों को समेट पाएंगे राजनाथ?
बोकारो में 10 को राजनाथ सिंह करेंगे सभा, तैयारी में जुटी भाजपा
कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत 

बोकारो/डेस्क:धनबाद लोकसभा विगत कई चुनावों से भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. पिछले चुनावों में धनबाद-बोकारो के अधिकांश मतदाता प्रत्याशी के बजाय शीर्ष नेतृत्व के नाम पर ही वोटिंग करते आएं है. लेकिन इस बार प्रत्याशी के चेहरे पर भी लोगों की नजर है. जमशेदपुर से विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो के नामांकन पर जो माहौल बनाने की कोशिश की. इसके बाद से विपक्षी दलों के नेता भाजपा प्रत्याशी को लेकर लगातार हमलावर है. सरयू राय के धनबाद-बोकारो दौरा और बयानबाजी के बाद एक खेमा अंदर खाने उनके द्वारा उठाए गए प्रश्नों को लेकर चिंतित है. हालांकि सरयू राय भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के संस्थापक के सैद्धांतिक मूल्यों को याद दिला कर, प्रत्याशी को बदलने की मांग करते रहे. लेकिन ये हो ना सका. वहीं, सरयू राय से धनबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पूछे जा रहे सवालों के जवाब में बस इतना ही कहते रहे कि जनता चाहेगी, तो धनबाद से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य दलों के समक्ष भी उन्होंने अपनी बात रख कर समर्थन मांगा है. बहरहाल, वे भाजपा से नाराज़ लोगों सहित जिनसे उम्मीदें बांध रखी थी. शायद उस तरह का समर्थन उन्हें नहीं मिला. 

 

क्या राजनाथ सिंह नाराज भाजपाई की नाराजगी दूर कर पाएंगे? जिनके दम पर सरयू राय ठोक रहे थे ताल- 

10 मई को भाजपा के रक्षामंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का बोकारो आगमन हो रहा है. इसको लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुटे है. सवाल ये है कि क्या भाजपा नेता राजनाथ सिंह भाजपा के उन समर्थकों की नाराजगी दूर कर, फिर से भाजपा को धनबाद लोकसभा में एक बड़ी बढ़त दिलाने में कामयाब होंगे? भाजपा प्रत्याशी को लेकर चल रहे शब्दवेधी वाणों को कमजोर कर नाराज या असमंजस के भंवर में फंसे लोगों को भाजपा में पाले कर सकेंगे. जिनको लेकर सरयू राय ताल ठोक रहे थे. सभी की नाराजगी दूर होगी. इस उम्मीद को लेकर भाजपा का प्रयास लगातार जारी है. 

 

अब तक विपक्ष ने क्या कहा कर भाजपा प्रत्याशी पर उठाए सवाल-

सरयू राय सहित विपक्ष ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को अपराधी चरित्र तक का कहने में परहेज नहीं किया. 1932 का चेहरा कहते हुए, उन्हें नवादा निवासी बताया. हालांकि भाजपा प्रत्याशी इन आरोप- प्रत्यारोप पर बहुत ही संभल कर बोलते रहे. सरयू राय को अपना अभिभावक कहते हुए, टिप्पणी करने से मना करते रहे
अधिक खबरें
जब तक गांव की सरकार चुनने का नहीं मिलेगा अधिकार, जारी रहेगा वोट बहिष्कार- ग्रामीण
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 3:42 PM

धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोकारो विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा विस्थापित क्षेत्र है. विस्थापित क्षेत्र के कुछ विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा प्राप्त है. वहीं उत्तरी विस्थापित क्षेत्र का 19 गांव आज भी पंचायत का दर्जा पाने के संघर्षरत है.

आबकारी विभाग द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:36 PM

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में निरीक्षक उत्पाद के द्वारा आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अंगवाली ग्राम के राजा बांध टोला के खांजो नदी किनारे पेटरवार थाना अंतर्गत संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए BLO और सुपरवाइजर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:32 AM

गोमिया के पिट्स स्कूल में शनिवार को बीएलओ-बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. उनके कार्य-दायित्व से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने के लिए अपर समाहर्ता सह गोमिया विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) मुमताज अंसारी पहुंचे.

बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा ने इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ की बैठक
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:26 PM

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा आगामी 8 जून को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता एवं उनके पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.

जिला प्रशासन ने 85 प्लस वृद्ध और दिव्यांग मतदाता को कराया होम वोटिंग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 5:18 PM

लोकसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए होम वोटिंग सुविधा के तहत शनिवार को गोमिया प्रखंड के होसिर, कंडेर सहित विभिन्न पंचायतों में सात 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया.