टेक वर्ल्डPosted at: सितम्बर 19, 2022 राजकीय सम्मान के साथ महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार आज
किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा

न्यूज11 भारत
रांचीः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार होगा. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत को सुबह 10.44 बजे पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर से वेस्टमिंस्टर एब्बे तक ले जाया जाएगा. जिसके बाद सोमवार शाम यानी आज (19 सितंबर) को राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ दिवंगत महारानी एलिजबेथ को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार को लाइव देखने के लिए जगह-जगह पर कई स्क्रीन लगाए गए हैं. इसे लेकर ब्रिटेन में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है.
बता दें, महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में करीब 500 प्रतिनिधि और VIP दुनियाभर से शामिल होंगे. लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी के अंतिम संस्कार की रस्में शुरू की जाएंगी. इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह और विभिन्न पार्कों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. महारानी की अंतिम विदाई को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. बता दें, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (96 साल) का निधन 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ था.