न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार को साहिबगंज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक लड़की को लव मैरेज की कीमत अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी. उसका शव साहिबगंज के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवनपुर संथाली टोला में आम बगान के निकट रेल पटरी पर पड़ा मिला है. मृतका का शव दो भागों में कटा हुआ मिला है.
लड़की के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया है हत्या का आरोप
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मृतका की पहचान साहीदुन बीबी के रूप में की गई है. हाल हीं में उसने मुशहरिया गांव के डांगा टोला के शमीम शेख से लव मैरिज की थी.लेकिन शमीम के घरवालों को वह पसंद नहीं थी. इस वजह से शमीम शेख अपने घर ना रह कर अपनी बहन के घर पर रह रहा था. मृतका के पिता यासीम अंसारी ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस फिलहाल हर बिंदु पर जांच कर रही है.