Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:22 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
क्राइम


झारखंड में समाप्त हो रहा है कोविड का प्रीकाशन बूस्टर डोज

झारखंड में समाप्त हो रहा है कोविड का प्रीकाशन बूस्टर डोज

न्यूज11 भारत


रांचीः झारखंड में कोविड-19 के बचाव के लिए लगने वाला बूस्टर डोज के लिए होड़ मच गयी है. झारखंड में एक बार फिर से वैक्सीन क्राइसिस दिखने लगी है. सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वेयर हाउस में दो दिनों से कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गया है. दूसरी वैक्सीन जो को-वैक्सीन के नाम से दी जाती है, उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है. कभी भी यह दवा समाप्त हो सकती है. जून 2022 में वैक्सीन के एक्सपायर होने से यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार और लोगों की उदासीनता की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.  कोरोना की चौथी लहर को भले ही गंभीरता से न लिया जा रहा हो, लेकिन एक बार फिर बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों की कतारें उमड़ने लगी है, स्वास्थ्य विभाग के कुप्रबंधन और दोनों डोज लगाने वालों की संख्या की गलत गणना करने की वजह से वैक्सीन ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया है. सदर अस्पताल रांची की स्थिति सबसे खराब है, यहां वैक्सीन नहीं है. जिन लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज लगा है, वे बेरंग वापस लौट रहे हैं. लोगों में भारी निराशा भी है. राज्यभर में को-वैक्सीनेशन का डोज 33760 है. जबकि कोविशील्ड की डोज मात्र 3710 है. नये स्टाक की एक्सपायरी डेट अगस्त 2022 और सितंबर 2022 में समाप्त हो रहा है. जून महीने की हालत यह थी कि वैक्सीन एक्सपायर हो रहे थे और कोई वैक्सीन लेने वाला नहीं था...न्यूज़ 11 पर हमने खबर भी दिखाई थी, अब जब चौथी लहर आई तब भी लोगों से अपील की गई, कि वह बूस्टर डोज लें, अभी भी 18 साल से ऊपर, तमाम लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें- आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव दिल्ली से गिरफ्तार


12 साल से ऊपर बच्चों के लिए कौर-बी वैक्स वैक्सीन का स्टॉक मौजूद है, मगर उस एज ग्रुप के बच्चों की तादाद बहुत कम है जब तक 10 बच्चे पूरे नहीं हो जाते फाइल तक खोला नहीं जाता, लोगों की रुचि वैक्सीनेशन के प्रति बढ़ी है, वैक्सीनेशन इंचार्ज पुरुषोत्तम शांडिल्य ने बताया कि अभी भी बूस्टर डोज की व्यवस्था कर फौरन तमाम सेंटर में आ रहे लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने की जरूरत है क्योंकि दुनिया के कई देशों में जिसमें जापान भी शामिल है बड़ी तेजी से कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सक्रिय हो गया है, रिपोर्ट के मुताबिक बूस्टर डोज से 58% बचाव होता है इम्यूनिटी बूस्ट कर जाती है.
अधिक खबरें
नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 11:31 AM

नशे की तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस अभियान चला रहा है. इसी क्रम में रांची के चुटिया पुलिस ने नशे के कारेबारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है.

अपराधी ने बेखौफ एक युवक को गोलियों से भूना, मौके पर मौत, गैंगवार की आशंका
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 10:05 AM

झारखंड में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार (6 जून) को अपराधी ने बिट्टू खान नामक युवक को गोली से मारकर हत्या कर दी.

दो बार कराया गर्भपात, नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाने के लिए अदनान से बन गया अमित
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 5:15 AM

झारखंड में एक सप्ताह के अंदर लव जिहाद का दूसरा मामला प्रकाश में आया है. पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया गया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. नाबालिक को प्रेमजाल में फंसाने के लिए युवक ने अपना नाम तक बदल दिया. नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाने के लिए अदनान खान ने स्वयं को अमित कुमार बना लिया. नाम बदने के बाद तकरीबन दो साल तक अदनान नाबालिग से अमित बनकर मिलता रहा. पहले उसने नाबालिग को मोह जाल में फंसाया.

गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार, आरोपी शिक्षक को लोगों ने अर्धनग्न कर इलाके में घुमाया
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 9:08 AM

रांची के रातू थानाक्षेत्र में कोचिंग संचालक और शिक्षक पशुपति नाथ कुशवाहा ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का काम किया. शिक्षक पर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं ने अश्लील तस्वीरें और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

श्रीनगर में झारखंड के निवासी की मिली डेड बॉडी
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 10:00 AM

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में सोमवार (5 जून) को एक गैर-स्थानीय व्यक्ति मृत पाया गया.