Sunday, May 19 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
 logo img
  • गर्मी से मिलेगी राहत, रांची सहित राज्यभर में इस दिन से फिर होगी बारिश
झारखंड


लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को खुले रहे डाकघर, 1500 लोगों के घर पहुंचाया गया Voter ID कार्ड

लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को खुले रहे डाकघर, 1500 लोगों के घर पहुंचाया गया Voter ID कार्ड
मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज 11 भारत

जमशेदपुर/डेस्क: लोकसभा चुनाव के महापर्व को देखते हुए नवनिर्मित वोटर आईडी कार्ड के वितरण के लिए जमशेदपुर के डाकघर रविवार को भी खुले रहे. निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये वोटर आइडी कार्ड को डाक के माध्यम से आम नागरिकों तक पहुंचाने की तैयारी की गई है. रविवार को डाकघर के जरिए 1500 से अधिक वोटर आइडी कार्ड वितरित किया गया. डाकियाओं ने रविवार को दिन भर लोगों के घर जाकर वोटर आइडी कार्ड बांटा. जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने इस पहल की सराहना करते हुए डाक कर्मियों, डाकिया तथा अन्य संबंधित कर्मियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस महापर्व को सफल बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. 25 मई को सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान जरूर करें. 

 

वैकल्पिक दस्तावेज का प्रयोग कर किया जा सकता है मतदान 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि मतदान के लिए वोटर कार्ड जरूरी नहीं है. अन्य 12 वैकल्पिक दस्तावेज का प्रयोग कर मतदान किया जा सकता है. इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांग जनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं.

 
अधिक खबरें
इरफान अंसारी के बयान के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की रखी मांग
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:59 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. प्रतिनिधिमण्डल ने अपने शिकायत में कहा कि इरफान अंसारी ने अपने एक्स हैन्डल पर पोस्ट कर भगवान राम की तुलना घोटाला के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है.

आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.