Friday, Mar 29 2024 | Time 00:31 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


डीसी ने जारी किया नोटिस, वाहन नहीं दिया तो एक साल की होगी जेल, जानें क्या है पूरा मामला

डीसी ने जारी किया नोटिस, वाहन नहीं दिया तो एक साल की होगी जेल, जानें क्या है पूरा मामला
न्यूज 11 भारत

रांचीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 14 मई को होना है. इसके एक दिन पहले ही तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे में कुल 57 पंचायत में मतदान कराने के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान से पोलिंग टीम (एक पीठासीन पदाधिकारी व तीन मतदान कर्मी) को रवाना किया जाएगा. पहले चरण में कुल 648 बूथ हैं. ऐसे में 648 पोलिंग टीम को रवाना किया जाएगा. इसके अलावा मजिस्ट्रेट को भी रवाना किया जाना है. इसको लेकर करीब 130 बसे और 100 छोटे चार पहिया वाहन की जरूरत होगी. इस बार जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्कूली बसों को चुनावी ड्यूटी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाए. ऐसे में रांची जिला परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड सभी वाहन मालिकों से कहा गया है कि वे अपने वाहन, ड्राइवर आदि का डिटेल रांची जिला प्रशासन के द्वार बनाए गए वाहन कोषांग को दें. 

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- डीसी छवि रंजन ने इस संबंध में सभी व्यवसायिक वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के लिए आपके वाहन की आवश्यकता है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 160 और 166 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए आपके वाहन को अधियाचित करता हूं. सरकार द्वारा निर्धारित दर पर वाहन के लिए मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. इस आदेश की अवहेलना करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 167 के तहत अभियोजन दायर किया जा सकता है. जिसकी अवधि 1 वर्ष तक सश्रम कारावास, अर्थ दंड या दोनों हो सकती है. 

 


 

10 मई को 11 बजे सुबह तक जमा करना होगा डिटेल

सभी व्यवसायिक वाहन मालिक को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि अपने वाहन से संबंधित विवरणी विहित प्रपत्र में वाहन कोषांग (समाहरणालय भवन स्थित B Block Room No-413 / मोराबादी मैदान) में अनिवार्य रुप से 10.05.2022 के पूर्वाह्न 11.00  बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त वाहनों को नियत तिथि के चुनाव कार्य में उपयोग में लाया जा सके.

 

वाहन मालिकों को यह देनी है जानकारी

डीसी की ओर से वाहन मालिकों के द्वारा दी जाने वाली जानकारी को लेकर एक विहित प्रपत्र भी जारी किया गया. जिसके तहत वाहन मालिकों को अपने वाहन से संबंधित जानकारी देनी है. इसके तहत वाहन मालिक, एजेंसी व संस्था का नाम, मेल आईडी, वाहन का प्रकार, सीट की संख्या, वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या, चालक का नाम, चालक का मोबाइल नंबर, बैंक का नाम व पता, बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड देनी होगी. चुनाव कार्य में वाहन के उपयोग होने पर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा सीधे अकाउंट में ही दिया जाएगा.

 

अधिक खबरें
Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.

सिमडेगा में नदियों का हो रहा चीरहरण, पर्यावरण को पंहुचता नुकसान बजाने लगी है खतरे की घंटी
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 1:33 PM

सिमडेगा में नदियों से हो रहे बालु का बेतहाशा अवैध खनन अब नदियों के लिए काल बनते जा रहा हैं. जिससे मानव जीवन के लिए एक बडा खतरा मंडराने लगा है. खतरे की ये घंटी और कोई नहीं बालू तस्कर बजा रहा है. सिमडेगा में बालु तस्करों ने नदियों का चीरहरण कर रहे है. कई नदियां बालू विहिन हो गई है. नदियों में बालू नहीं होने से ईको सिस्टम प्रभावित होने लगा है.

हजारीबाग के गौरवशाली अतीत
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 2:17 AM

हजारीबाग का गौरवशाली धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रही है. जी हां, आज हम बात कर रहे कभी रामगढ़ राज की राजधानी रहे पदमा किला की है. पदमा किला राजा राम नारायण सिंह के वंशजों को आखिरी धरोहर है.

झारखंड के इस जिले में मांस के दीवाने है लोग, इतने दिन में 33.41 करोड़ से अधिक का खा जाते मीट
मार्च 08, 2024 | 08 Mar 2024 | 9:20 AM

दुनिया के हर कोने में आपको खाने-पिने के शौकीन लोग मिल जाएंगे. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कई ऐसे लोग है जो नॉनवेज के दीवाने है. झारखंड में इस जिले में लोग नॉनवेज के लिए पागलों की तरह दीवाने है.