Monday, Dec 15 2025 | Time 19:20 Hrs(IST)
देश-विदेश


कांग्रेस के विधायकों के पास से नगदी बरामद होने पर चरम पर राजनीति

कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
कांग्रेस के विधायकों के पास से नगदी बरामद होने पर चरम पर राजनीति

न्यूज11 भारत


रांचीः झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से बेनामी पैसे की बरामदगी मामले में राजनीति चरम पर है. बीजेपी ने जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी की गाड़ी से बरामद हुई राशि के बाद हमले तेज कर दिये हैं. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के तीनों विधायकों के पैसे के साथ पकड़े जाने पर ट्वीट करते हुए कहा है कि 'भ्रष्टाचार में डूबी सरकार का हरेक घटक दल राज्य को अंदर से खोखला करना चाहता है. राज्य के मुखिया से लेकर विधायक, चमचे सबके सब भ्रष्टाचार के आकंठ में डुबे हैं'.

 

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस संबंध में कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस और अखिल भारतीय कांग्रेस के पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके विधायक पैसे लेकर झारखंड आ रहे थे या झारखंड से जा रहे थे? पूछा कि पैसे का स्रोत स्थल कहां है-असम, बंगाल या झारखंड? उन्होंने कहा कि आयकर विभाग और ईडी झारखंड के तीनों विधायकों से बरामद नोटों के बंडलों का स्त्रोत जांचे. बंगाल सरकार पर सब कुछ छोड़ना तर्कसंगत नहीं है. झारखंड की राजनीति में और राजनीतियों में पल रहे भ्रष्टाचार के कैंसर को दूर करना जरूरी है.

 


 

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने विधायकों के कैश के साथ पकड़े जाने पर कहा है कि झारखंड के पैसे, जनता के पैसे हैं. बंगाल में पूजीनिवेश करने ये तीनों नहीं जा रहे थे. उधर सांसद निशिकांत दुबे ने पूरे मामले पर सीबीआइ जांच की मांग की है. कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा है कि झारखंड में भाजपा का ऑपरेशन लोटस हावड़ा में बेनकाब हो गया. दिल्ली में हम दो का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र की जोड़ी से करवाया.

 

इधर इस मामले में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से तीन विधायकों के पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली है, वे इस संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद पार्टी की ओर से आधिकारिक वक्तव्य देंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि यह तीनों विधायक ही बता पायेंगे कि इतना पैसा कहां से आया है. उन्होंने इसे दुःखद और निंदनीय करार देते हुए कहा, जिस तरह से हाल के दिनों में असम गैर बीजेपी शासित राज्यों को अस्थिर करने का केंद्र बिन्दु बना है, वह बात सबके सामने आ गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ बात थी, अभी उनकी पकड़े गये कांग्रेस विधायकों से बात नहीं हुई है, पार्टी इस पर निर्णय लेगी.

 
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.