Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
 logo img
  • नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
  • नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
झारखंड


झारखंड में राजनीतिक घमासान जारी, अटकलों का दौर जारी

29 जुलाई से झारखंड का मानसून सत्र होगा शुरू, सत्र के हंगामेदार होने की संभावना
झारखंड में राजनीतिक घमासान जारी, अटकलों का दौर जारी

न्यूज11 भारत


रांचीः दो दिन बार झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. विधानसभा सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष राज्य की सत्तारूढ़ दल हमले के मोड में है. विपक्ष सरकार को भ्रष्टाचार, अवैध खनन घोटाला, पेंशन और अन्य मामलों को लेकर घेरने की तैयारी में है. वहीं झारखंड में हाल के घटनाक्रम और राजनीति के बारे में महत्वपूर्ण संकेत दे रही है. पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे के बाद तीन बार दिल्ली जा चुके हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से लगातार संपर्क कई प्रकार की अटकलबाजियों को जन्म दे रहा है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का झामुमो के विक्षुब्ध नेताओं के समर्थन में खुल कर आने की बातें भी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा प्रेरित हो रहा है. राजनीतिक सूत्रों के अनुसार साहेबगंज के कारोबारी पंकज मिश्रा को ईडी की तरफ से गिरफ्तार किये जाने पर राज्य में खनन घोटाले को सार्वजनिक कर रहा है. ईडी के सूत्रों से जो बातें छन कर सामने आ रही हैं, उससे वन एवं पर्यावरण विभाग, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग के टेंडरों के मैनेज करने का संगठित गिरोह भी बेनकाब होने की तरफ है. ईडी की गतिविधियों से राज्य के नौकरशाह भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ खूंटी में छापेमारी कर रही NIA की टीम


जिस तरह झामुमो के एक वरिष्ठ नेता सुप्रीयो भट्‌टाचार्य का यह बयान कि बीजेपी के 16 विधायक पार्टी के संपर्क में हैं. उसके बाद से राजनीतिक हमले तेज हो गये हैं. बीजेपी की तरफ से भी निशिकांत दुबे और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत विधायक भानू प्रताप शाही ने भी ट्वीट कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. झामुमो के बयानबाजी के बाद बीजेपी का भी यह बयान आया कि झामुमो के 21 विधायक पार्टी के संपर्क में हैं. कुल मिला कर कहा जाये, तो राजनीतिक परिस्थिति की नाजुक स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ध्यान रख रहे हैं. मनोवैज्ञानिक तरीके से इस लड़ाई को सोशल मीडिया प्लैटफार्म में भी लड़ा जा रहा है. दिसंबर 2019 में बनी हेमंत सोरेन की सरकार को ढाई वर्षों में कई तरह की राजनीतिक गतिविधियों का सामना करना पड़ रहा है. हेमंत सोरेन की सरकार झामुमो के घोषणापत्र को धरातल पर उतारने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. शायद यही कारण है कि बिना किसी स्पष्ट रूप रेखा के पेंशन योजना को लागू करने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास करा दिया गया है. इस पर मुख्य सचिव ने भी अपनी टिप्पणी की थी. बाद में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति भी बनायी गयी है. सर्वजन पेंशन योजना लोकप्रिय हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट में एक किलो दाल देने की भी घोषणा की है. नयी दिल्ली में झारखंड पर्यटन नीति 2021 की घोषणा भी की गयी. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि गरीबों, आदिवासियों एवं वंचितों को अपनी पार्टी के पक्ष में गोलबंद करने की कोशिशें लगातार चल रही है.

 


 
अधिक खबरें
प्रमोशन नहीं दिए जाने मामले में HC ने JPSC से पूछा- प्रार्थी को अबतक क्यों नहीं दिया गया प्रमोशन
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 8:39 PM

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के मार्खम कॉलेज हजारीबाग के प्रो. पवन कुमार सिंह द्वारा प्रमोशन नहीं दिए जाने पर दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर देते हुए शो-कॉज किया है.

रांचीः बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एक्शन प्लान के तहत जिला प्रशासन ने किया RRT का गठन
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:23 AM

ICAR-NIHSAD भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच किए गए नमूनों में H5N1 (Avian Influenza) की पृष्टि हुई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची जिला प्रशासन की तरफ से एक्शन प्लान के तहत RRT (RAPID RESPONSE TEAM) का गठन किया गया है

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 7:04 PM

आतंकी संगठन ISIS से जुड़े फैजान अंसारी की डिस्चार्ज पिटीशन पर आज NIA कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. सुनवाई के बाद एनआईए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं अब इस मामले में कोर्ट 3 मई को अपना फैसला सुनाएगी.

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज कार्यालय से पैसा लूटने मामले में दाहु यादव को हाईकोर्ट ने दी राहत
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 6:36 PM

साहिबगंज में इनफिनिटी इंटरप्राइजेज के कार्यालय से पैसा लूटने मामले में आरोपी दाहु यादव को हाईकोर्ट से राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है. बता दें, यह पूरा मामला 2 अप्रैल साल 2021 का है

Jharkhand HC ने ट्रैफिक SP को दिया आदेश; कहा- 'एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे'
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:25 AM

रांची की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए झारखंड HC ने नियुक्ति को लेकर गृह सचिव से जवाब मांगा है. कोर्ट ने गृह सचिव से सवाल किया है कि यातायात पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.