Friday, Apr 26 2024 | Time 04:02 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » चाईबासा


पारिवारिक हिंसा मामले में पुलिस ने पति व जेठ को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पारिवारिक हिंसा मामले में पुलिस ने पति व जेठ को गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज11 भारत 

 

किरीबुरुः भारत गैस के संचालक बडा़जामदा निवासी पूर्व शिक्षक रामजीत प्रसाद महतो, बडा़ बेटा जितेंद्र महतो, मुकेश महतो (पीड़िता का पति) समेत परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मुकेश की पत्नी पूजा एंव उसके माता-पिता को घर में बंधक बनाकर बुरी तरह से पिटाई करने से जुड़ी मामले को लेकर पिडि़ता पूजा की शिकायत पर बडा़जामदा ओपी पुलिस ने गुवा(बड़ा जामदा) थाना कांड संख्या–30/21 धारा–341/342/325/307/498–ए/34 भादवी के तहत रामजीत प्रसाद महतो, जितेंद्र महतो एंव पूजा के पति मुकेश महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर जितेन्द्र व मुकेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि इसी मामले से संबंधित बडा़जामदा निवासी भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा, बडा़जामदा के मुखिया राजा तिर्की द्वारा उक्त आरोपी परिवार के खिलाफ जाती सूचक गाली देने व दुर्व्यवहार करने संबंधित किए गए अलग-अलग लिखित शिकायत से जुड़ी मामले की जांच एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में पुलिस अलग से कर रही है. पूजा की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुर, जेठ व पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट, जान से मारने का प्रयास, बंधक बना कर रखना आदि आरोप के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पूजा और उसके माता-पिता जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा में बडा़जामदा स्थित आवास में शरण लिए हुए हैं.

 


 

उल्लेखनीय है कि आरोपी मुकेश की पत्नी पूजा ने उसके पूरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि हम अपनी मां इंदू देवी, पिता लक्ष्मण सिंह, भाई धनंजय कुमार व छोटी बहन के साथ एक नवंबर को बड़ाजामदा पहुंची लेकिन ससुराल वालों ने घर में प्रवेश नहीं करने दिया और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की सहयोग से वह ससुराल घर में प्रवेश कर पाई लेकिन पूरा परिवार प्रताड़ित व मेरे साथ मारपीट करते रहे. 5 नवंबर, शुक्रवार की सुबह घर का दरवाजा बंद कर मेरे अलावा मेरे पिता व मां को मेरे ससुर रामजीत महतो, सास राधिका देवी, जेठ जितेन्द्र कुमार, जेठानी उजाला देवी एवं पति मुकेश कुमार मिलकर पिटाई प्रारंभ कर दी. मां अपनी जान बचाने के लिए छत से कूद गई और किसी तरह थाने पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस बीच पिटाई से गंभीर रूप से घायल पिता को बड़ाजामदा अस्पताल पहुंचाया गया. इसी मामले में पुलिस ने पूजा के पति मुकेश व जेठ जितेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

 

अधिक खबरें
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:32 AM

नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. टोन्टो थाना के अंतर्गत वनग्राम जिम्की इकीर के आस-पास जंगली के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से

सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी ने भरा नामांकन पर्चा
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 12:52 PM

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जेएमएम प्रत्यासी जोबा मांझी नामांकन के लिए डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

सिंहभूम से BJP प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा नामांकन
अप्रैल 22, 2024 | 22 Apr 2024 | 9:50 AM

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा नामांकन के लिए डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम और उनके पति मधु कोड़ा सहित पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे.

लोकसभा चुनाव से पहले चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ PLFI एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 6:49 AM

झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम संहभूम की जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. ताजा खबर गोइलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्र की है जहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस बल ने इन थानों के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी सफलता पाई है.

सहायक शिक्षकों के मानदेय की कटौती को लेकर संसाधन केंद्र का किया घेराव
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 4:14 AM

खंड के सहायक शिक्षकों ने मानदेय की कटौती को लेकर मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र का घेराव किया.