Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:47 Hrs(IST)
देश-विदेश


PM Kisan Samman Nidhi: 8वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें खाते में 2000 पहुंचे या नहीं

PM Kisan Samman Nidhi: 8वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें खाते में 2000 पहुंचे या नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी कर दी. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर दी है. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हर किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह रकम किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है. कृषि मंत्रालय हर चार महीने के बाद एक किस्त जारी करता है. इस योजना की आठवीं किस्त अप्रैल में जारी की जानी थी, लेकिन यह किस्त कुछ दिनों बाद अब मई में जारी की गई है. इस मौके पर कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. 


 

इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबाधित करते हुए कहा बंगाल के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है. इस वर्ष, अभी तक बीते वर्ष की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक गेहूं एमएसपी पर खरीदा जा चुका है. अभी तक गेहूं की खरीद का लगभग 58 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुका है. कोरोना की मुश्किल चुनौतियों के बीच जहां किसानों ने कृषि और बागवानी में रिकॉर्ड उत्पादन किया है, वहीं सरकार भी हर साल MSP पर खरीद के नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले धान की और अब गेहूं की भी रिकॉर्ड खरीद हो रही है. 

 

पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा?

 

किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे किसान के परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से दी जा रही है. इस योजना का लाभ केवल वही किसान ले सकता है जिनके पास 2 हेक्टयर या उससे कम जमीन है. इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लिस्ट में शामिल लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि दिसंबर, 2018 को शुरू की गई पीएम-किसान योजना के तहत 1.15 लाख करोड़ रुपये किसान परिवारों के खातों में हस्तांरित किए जा चुके हैं.

 

इस तरह से राशि की गई जारी

 

पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी

दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी

तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी

चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई

पांचवीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई

छठी किस्त - 1 अगस्त, 2020 में जारी की गई

सातवीं किस्त - दिसंबर, 2020 में जारी की गई




जानिए कैसे 8वीं किस्त का Status करेंगे चेक 

 

अपनी किश्त का स्टेटस चेक करने के लिए किसानों को सामान्य सी प्रक्रिया का पालन करना होगा. सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें. इसके बाद  'Farmers Corner' ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आए विकल्पों में से लाभार्थी सूची Beneficiary Status पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद, जो भी विकल्प आपने चुना होगा उसका नंबर भरें और 'Get Data' पर क्लिक करें. इतना करने के बाद आपको अपने सभी किश्तों की जानकारी मिल जाएगी. अगर आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपके खाते में फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि कुछ ही दिनों में आपके खाते में पहुंच जाएगी.

 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.