न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश में 44 जगहों पर आज रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने नए भर्ती होने वाले करीब 70 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. इस बीच पीएम ने नई सरकारी नौकरी पाने वाले लाभुकों को भी संबोधित किया. उन्होंने देश के युवाओं को जनता के हित में काम करने की अपील की साथ ही कहा कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रुप है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बढ़ते न्यू मिडिल क्लास की अपनी डिमांड है अपनी आकंक्षा है. इस डिमांड की पूर्ति के लिए आज देश में बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग हो रही है आज जब हमारी फैक्ट्रियां, हमारे उद्योग रिकॉर्ड उत्पादन करते है तो उसका लाभ भी सबसे अधिक हमारे युवाओं को होता है. पीएम ने कहा कि आए दिन किसी नए रिकॉर्ड की चर्चा होती है, नए अचीवमेंट की चर्चा होती है भारत से रिकॉर्ड मोबाइल फोन एक्सपोर्ट हो रहे है. भारत में इस साल के पहले 6 महीने में जितनी कारों की बिक्री हुई है. वो भी उत्साह बढ़ाने वाली है. इलेकट्रिक वीकल्स की भी भारत में रिकॉर्ड बिक्री हो रही है. ये सब देश में रोजगार बढ़ा रहे है. रोजगार के अवसर बढ़ा रहे है. पीएम ने कहा कि भारत के टैलेंट पर आज पूरी दुनिया की नजर है. दुनिया में अनेक विकसीत अर्थव्यवस्थाओं में लोगों की उम्र तेजी से बढ़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत विश्व के उन देशों में से एक है जहां बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है. लेकिन 9 साल पहले ऐसी स्थिति भारत नें नहीं थी. पीएम ने कहा कि जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होती है तब वहां पर बर्बादी कैसी होती है इसका देश में कई उदाहरण है. पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हमारी बैंकिंग सेक्टर ने बर्बादी महसूस किए है. उस किसी एक खास परिवार के करीबियों, ताकतवार नेताओं को ही फोन कर हजारों-करोड़ों रुपए लोन दिलवाया जाता था. और ये लोन कभी भी चुकाया नहीं जाता था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से बैंकिंग घोटाला एक था.
आपको बता दें, देश में केंद्र सरकार के खाली पदों को भरने और लोगों को सरकारी नौकरी देने को इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस साल के अंत तक पीएम मोदी ने करीब 10 लाख सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई है. साथ ही अबतक 6 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है. जिसमें अबतक करीब 60 से 70 हजार नौकरी दे दी गई है.