Saturday, Sep 13 2025 | Time 08:17 Hrs(IST)
देश-विदेश


PM मोदी ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर लिखा पत्र, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत को किया याद

PM मोदी ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर लिखा पत्र, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत को किया याद

न्यूज़11 भारत


नई दिल्ली/डेस्क: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक व्यक्तिगत पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार करियर की सराहना की. पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

 

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में पुजारा के करियर को भारतीय क्रिकेट की एक प्रेरणादायक गाथा बताते हुए उन्हें 'लंबे फॉर्मेट की खूबसूरती का प्रतीक' कहा. पीएम मोदी ने लिखा कि टी20 और तेज़-तर्रार क्रिकेट के दौर में पुजारा का संयम, धैर्य और टेस्ट क्रिकेट के प्रति समर्पण उन्हें विशेष बनाता है. उन्होंने कहा कि पुजारा की बल्लेबाज़ी ने भारतीय टीम को कई कठिन परिस्थितियों में स्थिरता और आत्मविश्वास दिया.

 

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीतों का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने पुजारा के उस प्रदर्शन की विशेष रूप से प्रशंसा की, जब भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. उन्होंने लिखा, "आपकी उपस्थिति ने यह भरोसा दिलाया कि टीम सुरक्षित हाथों में है. 2018-19 की ऐतिहासिक जीत में आपके 521 रन भारतीय क्रिकेट इतिहास का स्वर्णिम अध्याय हैं."

 

घरेलू क्रिकेट में योगदान को भी सराहा

प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र क्रिकेट के प्रति पुजारा की प्रतिबद्धता को भी सराहा और कहा कि उन्होंने राजकोट को भारतीय क्रिकेट के नक्शे पर एक विशेष स्थान दिलाया. पीएम ने लिखा, "आपका योगदान युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और यह क्षेत्र आपके नाम पर गर्व करता है."

 

परिवार की भूमिका को भी किया याद

पत्र में पीएम मोदी ने पुजारा के पिता, पत्नी पूजा और बेटी अदिति का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह परिवार की साझा यात्रा रही है. उन्होंने लिखा, "आपके पिता, जो आपके कोच भी रहे हैं, निश्चित रूप से आज गर्व महसूस कर रहे होंगे. और अब जब आप मैदान से हटे हैं, तो आपके परिवार को आपके साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा."

 

कमेंट्री में योगदान और भविष्य की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने पुजारा की कमेंट्री और क्रिकेट विश्लेषण की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुजारा की गहन क्रिकेट समझ फैंस के लिए बेहद मूल्यवान है और उम्मीद जताई कि वे आगे भी क्रिकेट से जुड़े रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देंगे.

 

पुजारा ने साझा किया प्रधानमंत्री का पत्र 

अपने संन्यास की घोषणा के बाद पुजारा ने प्रधानमंत्री के पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह पत्र पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उनके शब्दों के लिए मैं दिल से आभारी हूं. मैं अपने जीवन की दूसरी पारी में मैदान पर बिताए पलों और फैन्स से मिले प्यार को हमेशा सहेजकर रखूंगा."

 

पुजारा का अंतरराष्ट्रीय करियर

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए. उनका औसत 43.60 रहा, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. पुजारा ने पांच वनडे मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि उनका मुख्य योगदान टेस्ट क्रिकेट में ही रहा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.