न्यूज11 भारत
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर गुरूवार (13 जुलाई) को फ्रांस पहुंच चुके हैं. उनका एयरपोर्ट में रेड कारपेट पर भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न पीएम मोदी को रिसीव करने आई थी. एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया.
पीएम नरेंद्र मोदी आज (14 जुलाई) को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बास्टील डे पेरिस में होने परेड के स्पेशल गेस्ट होंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बता दें, फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे. प्रधानमंत्री की यह छठी फ्रांस यात्रा है. यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न का भी प्रतीक है.
पीएम ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा
पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले कहा था कि ‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी को आगे ले जाने के लिए व्यापक चर्चा करने को लेकर आशान्वित हूं. उन्होनें कहा, हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं.साथ ही पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी. मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है.