Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:05 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


पेशावर बम ब्लास्ट: जानिए कौन है उमर खालिद जिसकी मौत का बदला टीटीपी ने 47 मौतों से लिया

पेशावर बम ब्लास्ट: जानिए कौन है उमर खालिद जिसकी मौत का बदला टीटीपी ने 47 मौतों से लिया
न्यूज11 भारत 

रांची: सोमवार सुबह पाकिस्‍तान के अफगानिस्‍तान से सटे खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के पेशावर शहर में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने एक मस्जिद के अंदर बहुत ही भीषण आत्‍मघाती बम हमला कर प्रशासन की नींद उड़ा दी. आर्थिक संकटों से जूझ रहे  पाकिस्तान पर ये चोट बहुत गहरी मानी जा रही है.

 

इस आत्मघाती बम हमले में अब तक कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है और 150 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्‍या अभी बहुत बढ़ सकती है. बता दें ये हमला तब हुआ जब मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्रित थे. मरने वालों में काफी बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस बीच टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने अपने कमांडर उमर खालिद खुरासानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए यह खूनी हमला किया है.


पाकिस्‍तानी सेना ने टीटीपी कमांडर की पिछले साल अगस्‍त में हत्‍या कर दी थी. मीडीया रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद पेशावर के पुलिसलाइन से सटकर थी. सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आत्‍मघाती बम हमलावर मस्जिद में नमाज के दौरान आगे की पंक्ति में बैठा हुआ था.

 


 

जब बड़ी तादाद में नमाजी मस्जिद में जमा हुए तो उसने खुद को उड़ा दिया. इस हमले के बाद मस्जिद के अंदर हर तरफ तबाही मच गई. घटना के वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मस्जिद का बड़ा हिस्‍सा ढह कर बर्बाद हो गया.  यह विस्‍फोट इतना भयानक था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए.


बता दें प्रशासन ने  पूरे इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. वहीं इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए टीटीपी के मृत कमांडर उमर खालिद के भाई मुकर्रम खुरासानी और उसके करीबी सरबकफ ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके लोगों ने पेशावर में पुलिस को निशाना बनाने के लिए यह आत्‍मघाती बम हमला किया है.

 

उसने कहा कि यह मेरे भाई की गत अगस्‍त में अफगानिस्‍तान में की गई हत्‍या का बदला है. बता दें मुकर्रम टीटीपी नेतृत्‍व में काउंसिल मेंबर है और मोहम्‍मद झोब डिविजन का शैडो गवर्नर है. उमर खालिद पूर्व पत्रकार और कव‍ि भी था उसकी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अफगानिस्‍तान के अंदर घुसकर हत्‍या कर दी थी.

 

 

उसने पाकिस्‍तान के कराची शहर के कई मदरसों में पढ़ाई की थी. उसका असली नाम अब्‍दुल वली मोहम्‍मद था. वहीं इस घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है. उन्हांने इस हमले की निंदा की है साथ ही कहा है कि आतंकी पाकिस्‍तान की रक्षा करने वाले लोगों को निशाना बनाकर देश में डर पैदा करना चाहते हैं.

 

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस हमले का इस्‍लाम से कोई ताल्‍लुक नहीं है. पाकिस्‍तान का खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत टीटीपी आतंकियों का गढ़ है. ये आतंकी चाहते हैं कि पाकिस्‍तान सरकार कबायली इलाका उन्‍हें दे दे. यहां सरकार भी नाममात्र की है और कई मंत्री तक टीटीपी को हफ्ता वसूलते हैं.

 

इधर  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया है और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं. घायलों की तादाद इतनी ज्‍यादा है कि स्‍थानीय लोगों से रक्‍तदान की अपील की गई है. बताते चलें कि टीटीपी ने पेशावर के जिस इलाके में यह हमला किया है, उसे बहुत ही सुरक्षित माना जाता रहा है.


यही पर पुलिस सचिवालय और अन्‍य सरकारी प्रतिष्‍ठान है. वहीं खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में अभी राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है और केयर टेकर सरकार है. इमरान के कहने पर उनकी पार्टी की सरकार ने इस्‍तीफा दे दिया था. सभी अस्‍पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है. उन्‍होंने कहा कि आतंकी पाकिस्‍तान की रक्षा करने वाले लोगों को निशाना बनाकर देश में डर पैदा करना चाहते हैं.
अधिक खबरें
स्वरा भास्कर बनने वाली है मां, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की कुछ तस्वीरें
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 1:12 AM

कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी मां बनाने ही खुशखबरी अपने सोशल हैंडल ट्विटर के जरिये दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने पति फहद अहमद के साथ छत पर बैठी हुई और अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खबर से फैन्स बेहद ही खुश है और उनको खूब बधाईयां दे रहे हैं. इस खुशखबरी के बाद एक्ट्रेस के परिवार वाले भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नौकर, चालक और सुरक्षाकर्मियों से SIT ने की पूछताछ
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 4:45 PM

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की. कई लोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ने जांच करने को ले लिया.

ओडिशा के बालासोर में साढ़े 78 घंटे बाद शुरू हुई रेल सेवा
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 2:33 PM

एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के कारण हिजली-बालासोर के बीच 175 किलोमीटर तक ट्रेन सेवा ठप थी. इससे करीब पांच सौ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. दो सौ से ज्यादा ट्रेनें अप-डाउन में रद्द हुईं तो कई का रूट बदला गया था

आंदोलन से हटी पहलवान साक्षी मलिक, रेलवे की नौकरी पर लौटेंगी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 3:40 PM

रेसलर साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से हटने का फैसला किया है. इस खबर से धरने पर बैठे पहलवानो को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो साक्षी मलिक धरने पर से हटने के बाद वापस रेलवे की नौकरी पर लौटने वाली है

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को त्राहिमाम पत्र: बचा लीजिए एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 2:29 PM

एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को बचा लीजिए. कंपनी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. कर्मचारियों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है. एचईसी कंपनी के अफसरों व कर्मियों ने पोस्टकार्ड संदेश अभियान चलाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक गुहार लगा रहे हैं.