Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


पेशावर बम ब्लास्ट: जानिए कौन है उमर खालिद जिसकी मौत का बदला टीटीपी ने 47 मौतों से लिया

पेशावर बम ब्लास्ट: जानिए कौन है उमर खालिद जिसकी मौत का बदला टीटीपी ने 47 मौतों से लिया
न्यूज11 भारत 

रांची: सोमवार सुबह पाकिस्‍तान के अफगानिस्‍तान से सटे खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के पेशावर शहर में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने एक मस्जिद के अंदर बहुत ही भीषण आत्‍मघाती बम हमला कर प्रशासन की नींद उड़ा दी. आर्थिक संकटों से जूझ रहे  पाकिस्तान पर ये चोट बहुत गहरी मानी जा रही है.

 

इस आत्मघाती बम हमले में अब तक कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है और 150 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्‍या अभी बहुत बढ़ सकती है. बता दें ये हमला तब हुआ जब मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्रित थे. मरने वालों में काफी बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस बीच टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने अपने कमांडर उमर खालिद खुरासानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए यह खूनी हमला किया है.


पाकिस्‍तानी सेना ने टीटीपी कमांडर की पिछले साल अगस्‍त में हत्‍या कर दी थी. मीडीया रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद पेशावर के पुलिसलाइन से सटकर थी. सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि आत्‍मघाती बम हमलावर मस्जिद में नमाज के दौरान आगे की पंक्ति में बैठा हुआ था.

 


 

जब बड़ी तादाद में नमाजी मस्जिद में जमा हुए तो उसने खुद को उड़ा दिया. इस हमले के बाद मस्जिद के अंदर हर तरफ तबाही मच गई. घटना के वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मस्जिद का बड़ा हिस्‍सा ढह कर बर्बाद हो गया.  यह विस्‍फोट इतना भयानक था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए.


बता दें प्रशासन ने  पूरे इलाके में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. वहीं इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए टीटीपी के मृत कमांडर उमर खालिद के भाई मुकर्रम खुरासानी और उसके करीबी सरबकफ ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके लोगों ने पेशावर में पुलिस को निशाना बनाने के लिए यह आत्‍मघाती बम हमला किया है.

 

उसने कहा कि यह मेरे भाई की गत अगस्‍त में अफगानिस्‍तान में की गई हत्‍या का बदला है. बता दें मुकर्रम टीटीपी नेतृत्‍व में काउंसिल मेंबर है और मोहम्‍मद झोब डिविजन का शैडो गवर्नर है. उमर खालिद पूर्व पत्रकार और कव‍ि भी था उसकी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अफगानिस्‍तान के अंदर घुसकर हत्‍या कर दी थी.

 

 

उसने पाकिस्‍तान के कराची शहर के कई मदरसों में पढ़ाई की थी. उसका असली नाम अब्‍दुल वली मोहम्‍मद था. वहीं इस घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है. उन्हांने इस हमले की निंदा की है साथ ही कहा है कि आतंकी पाकिस्‍तान की रक्षा करने वाले लोगों को निशाना बनाकर देश में डर पैदा करना चाहते हैं.

 

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस हमले का इस्‍लाम से कोई ताल्‍लुक नहीं है. पाकिस्‍तान का खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत टीटीपी आतंकियों का गढ़ है. ये आतंकी चाहते हैं कि पाकिस्‍तान सरकार कबायली इलाका उन्‍हें दे दे. यहां सरकार भी नाममात्र की है और कई मंत्री तक टीटीपी को हफ्ता वसूलते हैं.

 

इधर  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया है और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं. घायलों की तादाद इतनी ज्‍यादा है कि स्‍थानीय लोगों से रक्‍तदान की अपील की गई है. बताते चलें कि टीटीपी ने पेशावर के जिस इलाके में यह हमला किया है, उसे बहुत ही सुरक्षित माना जाता रहा है.


यही पर पुलिस सचिवालय और अन्‍य सरकारी प्रतिष्‍ठान है. वहीं खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में अभी राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है और केयर टेकर सरकार है. इमरान के कहने पर उनकी पार्टी की सरकार ने इस्‍तीफा दे दिया था. सभी अस्‍पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है. उन्‍होंने कहा कि आतंकी पाकिस्‍तान की रक्षा करने वाले लोगों को निशाना बनाकर देश में डर पैदा करना चाहते हैं.
अधिक खबरें
जनसभा को संबोधित करते हुए अचानक बेहोश होकर गिर गए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 5:28 AM

महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अचानक बेहोश होकर गिर गए है.

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को रोजाना 100 बार किया करती थी कॉल, वजह जनकर चौक जाएंगे आप
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 4:38 PM

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड अक्सर दिन भर में कई बार कॉल करके एक-दूसरे के लाइफ में क्या चल रहा है उसका अपडेट देते- लेते रहते है.

Train News:  अब Chaibasa में भी होगा पूरी-नई दिल्ली ट्रेन का ठहराव, जानें टाइम-टेबल
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 4:33 PM

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, ट्रेनों में लोगों की अत्यधिक भीड़ ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी और नई दिल्ली के बीच समर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

जल्द ही CBSE जारी करेगी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 12:09 PM

CBSE 10th,12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को खत्म हुई थी. और अब परीक्षा खत्म होने के उपरांत सभी छात्रों को छात्र नतीजों का बेसब्री से इंतजार

अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को डॉली ने पिलाई चाय, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 2:20 PM

सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाले डॉली चाय वाले ने अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चाय पिलाई. मुख्यमंत्री नायब सिंह और डॉली का वीडियो भी सामने आया है.