Saturday, May 4 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
 logo img
  • जनसभा को संबोधित करते हुए घायल हुए तेजस्वी यादव, सुरक्षाकर्मियों ने कंधे का सहारा देकर मंच से उतारा
  • जनसभा को संबोधित करते हुए घायल हुए तेजस्वी यादव, सुरक्षाकर्मियों ने कंधे का सहारा देकर मंच से उतारा
  • रेफर अस्पताल बना सिमडेगा का सदर हॉस्पिटल : दिलीप तिर्की
  • रेफर अस्पताल बना सिमडेगा का सदर हॉस्पिटल : दिलीप तिर्की
देश-विदेश


बिहार नगर निकाय चुनाव: अखबार व चैनल में प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति

बिहार नगर निकाय चुनाव: अखबार व चैनल में प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति
न्यूज11 भारत




रांचीः बिहार के नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय समाचार चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार पर किया गया खर्च उनके कुल खर्च में सम्मिलित किया जायेगा. इनके माध्यम से प्रचार-प्रसार निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति के बाद ही किया जा सकता है.

 

नगरपालिका प्राधिकरण द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए उपलब्ध स्थलों का सभी अभ्यर्थियों के बीच समानुपातिक रूप से एवं ‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’ के आधार पर स्थलों का आवंटन सुनिश्चित किया जायेगा. स्थानीय समाचार चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थी द्वारा प्रचार-प्रसार पर किया गया खर्च उनके कुल खर्च में सम्मिलित किया जायेगा. इनके माध्यम से प्रचार-प्रसार निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति के बाद ही किया जा सकता है. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार करने के लिए समान अवसर मिलने चाहिए.

 

डीएम ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के अवसर पर अभ्यर्थियों तथा उनके समर्थकों को सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों के भवनों, दीवारों, चहारदीवारी आदि को पोस्टर इत्यादि चिपका कर उसका रूप बदलने से रोका जायेगा. बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम के अनुसार कोई भी प्रत्याशी या उसके समर्थक निजी भवनों का रूप बिगाड़ नहीं सकते हैं. इस कानून की धारा 3 के मुताबिक निजी भवनों पर भी उसके स्वामी के नाम एवं पते के अतिरिक्त कुछ भी लिखा जाना संपत्ति के रूप को बिगाड़ना माना जायेगा. डीएम ने कहा है कि निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए किसी भी सरकारी या सरकार के उपक्रमों के भवन, दीवार तथा चहारदीवारी पर अभ्यर्थी तथा उनके समर्थकों द्वारा किसी तरह का पोस्टर सूचना नहीं चिपकाया जायेगा. किसी तरह का नारा नहीं लिखा जायेगा. किसी तरह का बैनर अथवा झंडा नहीं लटकाया जायेगा. अभ्यर्थियों, उनके समर्थकों द्वारा कोई होर्डिंग, गेट, तोरण द्वार अथवा कट-आउट नहीं लगाया जायेगा.

 


 

पटना डीएम ने कहा है कि कोई भी अभ्यर्थी या उसका समर्थक प्रतिबंधों के अधीन रहते हुए अस्थायी और आसानी से हटाये जाने योग्य विज्ञापन सामग्री जैसे झंडा और बैनर को निजी परिसरों में उसके मालिक की स्वैच्छिक अनुमति के साथ लगाया जा सकता है. इस संबंध में लिखित रूप से प्राप्त स्वैच्छिक अनुमति की फोटो कॉपी झंडा और बैनर लगाने के तीन दिनों के अंदर निर्वाची पदाधिकारी को सौंपनी होगी. निजी संपत्ति के स्वामी के लिखित अनुमति के बगैर अभ्यर्थी या उसके समर्थक द्वारा निजी संपत्ति का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए नहीं किया जा सकता है.

 

अभ्यर्थी द्वारा प्रचार-प्रसार के क्रम में पोस्टर, बैनर, पर्ची, पम्प्लेट इत्यादि को मतदान समाप्ति के 48 घंटा पहले तक लगाया जायेगा. इन्हें अभ्यर्थी द्वारा मतदान समाप्ति के 72 घंटे के अंदर हटा लिया जाना अनिवार्य होगा. अगर अभ्यर्थी द्वारा इस समय तक नहीं हटाया जाता है तो उसे स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जायेगी, जिसमें होने वाला खर्च अभ्यर्थी से वसूल किया जायेगा. साथ ही उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में अभ्यर्थियों से एक लिखित अंडरटेकिंग भी ली जायेगी.
अधिक खबरें
गर्मी के दौरान नवजात शिशु को होने वाली घमौरियों से कैसे पा सकते हैं छुटकारा!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 9:58 AM

र्मियों का मौसम शुरु होते ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है. इससे सेहत व त्वचा संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे मौसम में बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी घमौरियों से परेशान रहतें हैं. यह बीमारी त्वचा के तापमान के बढ़ने से होता है और इसके वजह से खुजली व चुभन जैसी समस्याओं का एहसास होने लगता है. बच्चों में खास कर के ये समस्या होने से उनके माता-पिता की चिन्ता थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है.

अमित शाह Deepfake वीडियो मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, शनिवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 9:58 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है.

आखिर क्यों चिल्ड बीयर के शौकीन हैं लोग? क्या है साइंटिफिक वजह!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 8:21 AM

हाल ही में एक शोध में ये खुलासा हुआ है कि लोग हल्के ठण्डे बीयर के अपेक्षा चिल्ड बीयर को ज्यादा पसंद करते हैं. एक अध्ययन के अनुसार पता चला है कि बीयर में मौजूद इथेनॉल के अणुओं पर तापमान का बहुत ज्यादा असर पड़ता है. यही कारण है कि तापमान बदलने से बीयर का स्वाद भी बदल जाता है.

पीएम मोदी का झारखंड दौरा LIVE: पीएम मोदी का राजधानी में भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 4:53 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर झारखंड दौरे पर चाईबासा पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी चाईबासा में एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह रांची के लिए रवाना होंगे जहां पीएम मोदी का रोड शो का कार्यक्रम है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सीधा राजभवन पहुंचेंगे. जहां रात्री विश्राम के बाद 4 मई को पलामू और सिसई में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बजाज का धमाका! लाँच करने जा रही है दुनियां की सबसे पहली CNG BIKE
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 6:46 AM

दुनियां की पहली सीएनजी बाइक लाँच करने जा रही है बजाज. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल में ही बताया कि इसी वर्ष जून में बजाज के द्वारा पहली सीएनजी बाइक लाँच होने जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राजीव बजाज अगले पांच साल के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी में पांच हजार करोड़ का निवेश करने की बात कही है.