Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:04 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, पोलिंग टीम रवाना

बुंडू में एक भी बूथ सामान्य नहीं, सभी संवेदनशील-अति संवेदनशील कैटगेरी के
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, पोलिंग टीम रवाना
न्यूज़11 भारत




रांची: राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 14 मई को होना है. रांची के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू और राहे में होने वाले चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. चारों प्रखंड की कुल 57 पंचायत के 432 भवनों में 648 बूथ बनाए गए हैं. इनमें 82 प्रतिशत बूथ संवेदनशील या अति-संवेदनशील की कैटगेरी में है. मालूम हो कि 648 में 322 बूथ अति संवेदनशील माने गए हैं. वहीं, 247 बूथ ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील माना गया है. जबकि, महज 79 बूथ ही समान्य कैटगेरी के हैं. वहीं, चार प्रखंडों में बुंडू प्रखंड ऐसा प्रखंड है जहां एक  बूथ समान्य कैटगेरी में नहीं है. यहां 123 बूथ में 79 अतिसंवेदनशील और 44 संवेदनशील माना गया हैं. राहे, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड में भी सामान्य से अधिक संवेदनशील व अति-संवेदनशील कैटगेरी के बूथ हैं. इन इलाकों शांतिपूर्ण चुनाव हो इसके लिए खुद एसएसपी इन इलाकों का भ्रमण किया. पहले चरण के चुनाव में 2,592 कर्मचारियों को लगाया गया है. वोटिंग के लिए 432 भवनों में 648 बूथ बनाए गए हैं. 2592 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, 5335 पुलिस पदाधिकारी, हवलदार और आरक्षी की ड्यूटी भी लगाई गई. मतलब 433 पुलिस पदाधिकारी 980 हवलदार और 3920 आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए ऑपरेशनल फोर्स मांगी गई है. मालूम हो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रांची पुलिस के द्वारा 4 टियर सिक्योरिटी सिस्टम को लागू किया जाएगा.

 

888 प्रत्याशी हैं मैदान में, बुंडू में पुरुष से अधिक महिला वोटर

 

रांची के चार प्रखंडों में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 2,43,235 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. 1,21,817 पुरुष और 1,21,415 महिला वोटर वोट करेंगी. जबकि, तमाड़ को छोड़कर बाकी तीनों प्रखंड में एक-एक यानि कुल तीन ट्रांसजेंडर वोटर भी अपने प्रत्याशी को वोट करेंगे. वहीं, बुंडू प्रखंड ऐसा है जहां प्रत्याशी के चयन में महिला वोटर अहम भूमिका निभाएंगी. यहां 22611 पुरुष वोटर हैं तो 23287 वोटर महिला हैं. मतलब पुरुष की तुलना में 676 महिला वोटर अधिक हैं.    

 


 

433 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

 

प्रथम चरण के मतदान में मुखिया पद के लिए 251, वार्ड सदस्य के लिए 423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 171 और जिला परिषद सदस्य के लिए 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.  वार्ड सदस्य के लिए सफेद, मुखिया के लिए गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए पीले रंग का मतपत्र उपयोग किया जाएगा. वहीं, कुल 433 प्रत्याशी निर्विरोध भी चुने गए हैं. इसमें वार्ड सदस्यों की संख्या 425 और पंचायत समिति सदस्य की संख्या 8 है.

 

15 मई तक ग्रामीण इलाकों में ड्राई-डे

 

पहले चरण की वोटिंग के लिए रांची जिले के सभी 18 प्रखंडों में 4 दिन तक ड्राई-डे रहेगा. दरअसल जहां-जहां आचार संहित लागू होना है वहां 12 मई से 15 मई तक ड्राई-डे रहेगा. मतलब इस दौरान न तो शराब की बिक्री होगी और न ही किसी रेस्टोरेंट व होटल आदि में शराब परोसी जाएगी. 

 

डीसी ने की निर्वाचन कार्य में सहयोग की अपील

 

पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग टीम को शुक्रवार की सुबह मोरहाबादी मैदान से रवाना कर दिया गया. चुनाव कार्य में कुल 271 वाहन लगाए गए हैं. रवाना होने से पहले मतदान कर्मियों की ब्रीफिंग डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने की. उन्होंने निर्भीक होकर निष्पक्ष और भेदभाव रहित मतदान कार्य संपन्न कराने कहा. डीसी ने कहा कि स्वतंत्र एवं भयमुक्त चनाव कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है. उन्होंने संबंधित प्रखंडों के वोटरों व आम लोगों निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.