Friday, Apr 19 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
 logo img
गैलरी


पलामू : 35 सालों से बंद लाइब्रेरी से मिली ब्रिटिश काल की किताबें

डीसी ने पुस्तकालय की किताबों की स्थिति का मुआयना किया
पलामू : 35 सालों से बंद लाइब्रेरी से मिली ब्रिटिश काल की किताबें
पलामू में पिछले 35 सालों से बंद लाइब्रेरी का ताला जब खोला गया, तब वहां ब्रिटिश काल की किताबें मिलीं. यहां विभिन्‍न जिलों के गजेटियर भी मिले. जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि ये किताबें पलामू की धरोहर हैं. इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है. इन किताबों को ठीक ढंग से संरक्षित कर कैटलॉगिंग करवाएं ताकि शोधार्थियों को पुराने पलामू जिले से संबंधित जानकारी मिलने में सहूलियत हो सके.

 

डीसी ने तकरीबन 35 वर्षों से बंद पड़ी उपेक्षित पलामू उपायुक्त  कार्यालय के पुराने पुस्तकालय की किताबों की स्थिति का मुआयना किया. उन्होंने इस दौरान ब्रिटिश काल की विभिन्न पुस्तकों सहित कई दूसरे संदर्भ पुस्तकों को देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल दुनिया में नहीं पढ़ने के कारण संस्कृति का लोप होना एक गंभीर विषय है. डिजिटल प्लेटफाॅर्म के सर्च इंजन मन मस्तिष्क की जरूरतों को पूरा करने में अभी भी असक्षम हैं.

 

किताबों के अध्ययन से विचारों को जो विस्तार मिलता है, वह वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर संभव नहीं है. कंप्यूटर कभी भी मानव मस्तिष्क का स्थानापन्न नहीं बन सकता है. यह एक टूल है और टूल हमें ज्ञानार्जन में सहायता कर सकता है. मन की जरूरतें पुस्तकें ही पूरा कर सकती हैं। मौके पर मौजूद पलामू जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह उप निदेशक आनंद ने बताया कि वे काफी दिनों से इस लाइब्रेरी की खोज में लगे हुए थे. इसके लिए उन्होंने पुराने समाहरणालय भवन को भी खंगाल लिया था.

 

लोगों से पता चला कि पुराने समाहरणालय भवन में मौजूद लाइब्रेरी की किताबों को जिला परिषद के एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित एक कमरे का, जहां किताबें मौजूद थी, ताला तोड़ा गया. ताला टूटने पर अंदर सैकड़ों किताबें अलमीरा में बंद पाई गईं. किताबों में बड़ी संख्या में संदर्भ पुस्तकें, ब्रिटिश राज में प्रकाशित पुस्तकें सहित विभिन्न जिले के गजेटियर मौजूद हैं.

 

साथ ही साथ प्रशासनिक व्यवस्था, आजादी से पूर्व के सरकारी गजट के साथ-साथ पिछले कई दशक की किताबें देखने को मिली. इन सभी किताबों को जल्द ही उपायुक्त के निर्देशानुसार संरक्षित किया जाएगा. इसके लिए सभी किताबों को संदर्भ पुस्तकालय की तर्ज पर कैटलॉगिंग की जाएगी. इससे लोगों को इनके अवलोकन में आसानी होगी. इस संबंध में दैनिक जागरण द्वारा पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि पलामू के अनुमंडलीय मुख्यालय में भी लाइब्रेरी होगी तो उसे सुदृढ़ किया जाएगा.

 
अधिक खबरें
Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

Train Accident: फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, साबरमती-आगरा सुपरफास्ट और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 10:14 AM

राजस्थान के अजमेर मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गयी. आपको बता दें कि ये हादसा इतना भीषण था कि इसकी वजह से साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन सहित चार कोच डिरेल हो गए. इस घटना के बा

72 साल के अनपढ़ इंजीनियर ने पहाड़ तोड़ खेतों तक पहुंचा पानी, प्रेरणादायक हैं कहानी
मार्च 17, 2024 | 17 Mar 2024 | 4:38 AM

आज हम आपको बिहार के एक ऐसे अनपढ़ इंजीनियर की कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसकी इंजीनियरिंग देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए और उन्हें तोहफे में ट्रैक्टर दे दिया. बता दें, गया जिले के बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के कोठिलवा गांव निवासी लौंगी भुइयां की. 72 वर्षीय लोंगी भुइयां महादलित समुदाय से आते हैं

उत्तराखंड में है मशहूर और सबसे ऊंचा शिवलिंग, सीढ़ी पर चढ़कर जलाभिषेक करते है श्रद्धालु; देखें तस्वीरें..
मार्च 08, 2024 | 08 Mar 2024 | 3:02 PM

ऐतिहासिक नगरी उत्तराखंड तीर्थ नगरी ऋषिकेश अपने मंदिरों और घाटों के लिए मशहूर है. इसके साथ ही राज्य का सबसे ऊंचा शिवलिंग स्थापित है.

अरबों की संपत्ति के मालिक है विराट-अनुष्का, नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान
फरवरी 22, 2024 | 22 Feb 2024 | 1:41 AM

हाल में ही अनुष्का-विराट के घर बेटे की किलकारी गूंजी है. इस वजह से दोनों पावर कपल सुर्खियों में है. हर तरफ दोनों की ही चर्चा हो रही है. बता दें, 15 फरवरी 2024 को अनुष्का शर्मा अपने बेटे अकाय को जन्म दिया था. तो इस अनोखे नाम यानी की "अकाय" का मतलब जानने के लिए लोग काफी उत्सुक है