Thursday, May 9 2024 | Time 02:58 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


आटे की किल्लत के बाद अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक अंधेरा कायम

आटे की किल्लत के बाद अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक अंधेरा कायम
न्यूज11 भारत




रांची: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आर्थिक हालात इन दिनों बद बदतर हैं. बता दें आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान अब वाकई अंधेरे में डूब चुका है. देश में पहले आटा खत्म हुआ, फिर गैस और पेट्रोल का संकट आया और अब बिजली ने साथ छोड़ दिया.खबर आ रही है कि पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा सोमवार सुबह से अंधेरे में डूबा हुआ है.

 

क्वेटा और गुड्डू के बीच हाई-टेंशन ट्रांसमिशन लाइनों में खराबी के चलते सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली गुल हो गई. पाकिस्तान पहले से बिजली की किल्लत और लंबी कटौती का सामना कर रहा है. सरकार बिजली बचाने के लिए बाजारों को 8 बजे ही बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है.

 


 

पाकिस्तानी मीडीया के मुताबिक बलूचिस्तान के 22 जिलों सहित क्वेटा, इस्लामाबाद, लाहौर, मुल्तान क्षेत्र के शहरों और कराची जैसे कई जिलों में बिजली कटौती हुई है. लाहौर में मॉल रोड, कनाल रोल्ड और अन्य क्षेत्रों में लोग बिजली कटौती के संकट से जूझ रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

 

खबरों के अनुसार ट्रांसमिशन लाइनों में तकनीकी खराबी के चलते सिंध, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और राजधानी में बिजली ठप्प हो गई है. इस संबंध में पाक के ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नेशनल ग्रिड में सुबह 7:34 बजे गड़बड़ी दर्ज की गई. बिजली सप्लाई बहाल करने के प्रयास जारी हैं.

 

बिजली न होने से मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस्लामाबाद बिजली सप्लाई कंपनी के 117 ग्रिड स्टेशनों की बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है जिससे पूरा शहर और रावलपिंडी भी अंधेरे में डूब गए हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बिजली को वापस आने में कई घंटे लग सकते हैं.

 

पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से लोग बिजली गुल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दे रहे है. बता दें अंधेरे में डूबा पाकिस्तान पहले से कई मुश्किलों के गहरे अंधेरे में डूबा हुआ है. देश में गेहूं की फसल बर्बाद होने के बाद आटा बेहद महंगा हो गया है. न सिर्फ आटा बल्कि दाल और तेल खरीदने के लिए भी लोग संघर्ष कर रहे हैं.

 

बिजली सप्लाई का हाल कई महीनों से खराब है. पाकिस्तान सरकार ने लंबी कटौती से बचने और बिजली की किल्लत से निपटने के लिए बाजारों को रात 8 बजे ही बंद करने का आदेश दिया है.

 

अधिक खबरें
भारत में हिंदुओं की आबादी में 8 फीसदी तक की गिरावट, मुस्लिमों की बढ़ी जनसंख्या
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 6:03 PM

भारत में पिछले 65 साल के अंतराल में हिन्दुओं की आबादी में बड़ी गिरावट आई है. एक स्टडी से पता चला है कि देश की आबादी में हिन्दुओं की संख्या में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में बहुसंख्यक मुस्लिमों की आबादी में इजाफा देखा गया है.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद, दक्षिण भारतीय को बताया था अफ्रीका के लोगों जैसे दिखने वाले
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:59 PM

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने भारत में विविधता और लोकतंत्र के बारे में बात करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों के भारतीयों की तुलना चीनी, अरब, गोरे और अफ्रीकियों से कर दी. जिसके बाद से उनके बयान पर भाजपा हमलावर हो गया है. सैम पित्रोदा ने कहा था कि हम दुनिया में लोकतंत्र का एक चमकदार उदाहरण हैं.

चुपके से फैलते हैं महिलाओं में ओवेरियन कैंसर, समय-समय पर डॉक्टरों से सलाह लेना जरुरी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:48 PM

8 मई को पूरी दूनियां में ओवेरियन कैंसर दिवस के रुप में मनाया जाता है, जिसका मुख्य मकसद होता है महिलाओं को जागरूक करना. राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में शुरु हो सकती है, जिसमें शरीर की कुछ कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ती है और शरीर के हिस्सों में फैल जाती है.

2 जून से शुरू हो रहा टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024, जानिए कैसे फ्री में देख पाएंगे टूर्नामेंट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:11 PM

2 जून से टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो रहा है. इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करेगा. टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड कप में भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथ होगी. वहीं हार्दिक पाण्ड्य को उप कप्तान नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी.

‘जॉली एलएलबी 3’ में पुष्पा पांडे के रूप में फिर से दिखेंगी हुमा कुरैशी
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 4:01 PM

अभिनेत्री हुमा कुरैशी अदालती हास-परिहास पर आधारित फिल्म 'जॉली एलएलबी' शृंखला की तीसरी फिल्म में पुष्पा पांडे की अपनी भूमिका को दोहराने वाली हैं.