Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


CWG 2022: 10वें दिन भारत ने अपने झोली में डाले 5 गोल्ड समेत 15 मेडल, जानें मेडल टैली का ताजा हाल

CWG 2022: 10वें  दिन भारत ने अपने झोली में डाले 5 गोल्ड समेत 15 मेडल, जानें मेडल टैली का ताजा हाल

न्यूज11 भारत


रांचीः बर्मिंघम में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय खेलों के10वें दिन (7 अगस्त) भारतीय दल के लिए शानदार रहा, गेम्स के 10वें दिन 7 अगस्त (रविवार) को भारत ने 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 15 मेडल अपने नाम किए, इन मेडल में 5 गोल्ड के साथ 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 55 हो गई, जिसमें 18 गोल्ड मेडल, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल टैली में भारत ने 5वें नंबर पर अपनी जगह बनाए रखा. 


इन खिलाड़ियों ने जीता पदक


ट्रिपल जंप में भारतीय एथलीट्स एल्डहॉस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर जीतकर इतिहास रचा, भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, अमित पंघल और नीतू ने गोल्ड, सागर ने सिल्वर, टेबल टेनिस में शरत कमल-श्रीजा अकुला ने मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल, टेबल टेनिस के मेन्स डबल्स में शरत कमल और साथियान ने सिल्वर मेडल, स्क्वैश में भारतीय जोड़ी सौरव घोषाल-दीपिका पल्लीकल ने ब्रॉन्ज मेडल, भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल, अन्नू रानी ने महिलाओं की जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल, 10,000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने ब्रॉन्ज मेडल, वहीं बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 


ये भी पढ़ें- जल्द ऑनएयर होगा 'Bigg Boss Season 16' इन हस्तियों के नाम आ रहे सामने



भारत के पदक वीरों के नाम

18 गोल्ड मेडल: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला.


15 सिल्वर मेडलः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर.


22 ब्रॉन्ज मेडलः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री.


ये भी पढ़ें- कब जारी होगा NEET UG Answer Key और रिजल्ट 2022, देखें अपडेट


नीचे देखें मेडल टैली का ताजा हाल



 
अधिक खबरें
क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.

इस तारीख से बंद होने वाली है कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, जानें मोबाइल यूजर पर क्या पड़ेगा असर
अप्रैल 07, 2024 | 07 Apr 2024 | 2:14 AM

दूरसंचार विभाग ने अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को लेकर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल से बंद करने का आदेश दिया है.