टेक वर्ल्डPosted at: नवम्बर 24, 2022 भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से ODI सीरीज
शिखर धवन होंगे टीम इंडिया के कप्तान

न्यूज11 भारत
रांचीः टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में रहेगी, वहीं शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की टीम पर दबदबा बनाये रखना चाहेगी. भारतीय टीम टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की भिड़ंत 27 नवंबर को सेडॉन पार्क हैमिल्टन में होगी, वहीं तीसरे मुकाबले में 30 नवंबर हेगले ओवल में दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज का लाइव प्रसारण अमेन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. यहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में इस मैच का लाइव आनन्द उठा सकते हैं.