Friday, Apr 26 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ओबीसी आरक्षण भी मिलेगा, स्थानीय और नियोजन नीति भी तय होगी: CM

सदन में ओबीसी आरक्षण, स्थानीय, नियोजन नीति का गर्माया मुद्दा
ओबीसी आरक्षण भी मिलेगा, स्थानीय और नियोजन नीति भी तय होगी: CM
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज सदन में यह घोषणा किया है कि ओबीसी को 27% आरक्षण देने की दिशा में सरकार गंभीर है. इस मामले को लेकर जल्दी एक सर्वदलीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इस संबंध में एक प्रस्ताव भी तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम स्थानीय और नियोजन नीति भी तय करेंगे. इन लोगों को समय मिला तो, कुछ किया नहीं अब कुछ सरकार करने जा रही है तो ये लोग हो हल्ला करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कानून को लेकर भी एक प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजना चाहिए ताकि नए किसान कानून से झारखंड के किसानों को हो रहे नुकसान के बारे में बताया जा सके.

 


 

इससे पहले सदन में सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने ओबीसी आरक्षण, स्थानीय नियोजन नीति जातिगत जनगणना और आदिवासियों की घटती संख्या का मामला उठाया गया. बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि जातिगत जनगणना भी होनी चाहिए और ओबीसी का आरक्षण भी बढ़ना चाहिए. इसमें हमें कोई एतराज नहीं है, मगर हम जनगणना किसकी कराएंगे ये स्पष्ट होना चाहिए. आदिवासियों की संख्या दिनों-दिन घटते जा रही है या क्यों घट रही है. सरकार को आकलन कराना चाहिए.

 

आजसू विधायक सुदेश महतो ने ओबीसी आरक्षण का मामला उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने की बात ठीक है. मगर वह सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि सरकार ने घोषणा किया था कि सरकार गठन होते ही पहली कैबिनेट की बैठक में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा, इसलिए पहले झारखंड में सरकार क्या निर्णय लेती है यह स्पष्ट होना चाहिए. नियोजन नीति भी स्पष्ट नहीं है. स्थानीय नीति भी स्पष्ट नहीं है.

 

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि 2005 में ही सुप्रीम कोर्ट की बाध्यता समाप्त हो चुकी थी. इसके बावजूद पूर्ववर्ती सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया. अब जब सरकार कुछ करने जा रही है, तो ये लोग करने नहीं दे रहे हैं, हल्ला और नाटक कर रहे हैं. सरकार को काम करने दिया जाए.

 


 

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि स्थानीय नीति की लड़ाई किसने लड़ी यह सभी कोई जानते हैं. 6 लोग इस में शहीद हुए. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति का आधार क्या होगा, नहीं होगा इस दिशा में सरकार काम कर रही है. इसलिए विरोध करने वाले क्या जानेंगे स्थानीय लोगों का दर्द. बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने नियोजन नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नियोजन नीति में यह तय नहीं है कि किसे तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी मिलेगी. स्थानीय कौन है यह भी तय नहीं है, निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण का मसला भी स्पष्ट नहीं है.

 

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने उठाया जमीन हस्तांतरण का मामला

 

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने आदिवासी जमीन हस्तांतरण का मामला उठाया और कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट रहते हुए भी आदिवासी जमीन का हस्तांतरण जारी है. इसका समर्थन करते हुए प्रदीप यादव और स्टीफन मरांडी ने एक कमेटी बनाने की मांग की है.

 


जातीय आधारित जनगणना पर PM से CM के नेतृत्व में मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

 

जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल  प्रधानमंत्री से शीघ्र ही मुलाकात करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 9 सदस्य होंगे और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए तिथि एवं समय देने का अनुरोध किया है.


 

 

 

अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है