Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
 logo img
राजनीति


पेट्रोल-डीजल दर पर अब भाजपा ने बढ़ाया राज्य सरकार पर दबाव

केंद्र के बाद अब वैट कम करके जनता को राहत दे सरकार
पेट्रोल-डीजल दर पर अब भाजपा ने बढ़ाया राज्य सरकार पर दबाव
 

न्यूज11, भारत

 

रांची: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा दर घटाए जाने के बाद अब भाजपा राज्य सरकार पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. प्रदेश भाजपा ने कहा कि केंद्र ने अपना काम कर दिया है अब प्रदेश की सरकार वैट कम करके आम जनता को राहत देने का काम करे. प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पेट्रोल डीजल में हुए कम दर के मामले पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गांव,गरीब,किसान को समर्पित सरकार है. जनता की पीड़ा को महसूस करने वाली सरकार है.उन्होंने कहा कि छः महीनों में दो बार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. 

साहू ने कहा कि बीते नवंबर में पेट्रोल पर 5 रुपये और आज 9.50 रुपये उत्पाद शुल्क में कमी की गई जबकि डीजल में पिछली बार नवंबर में 10 रुपये और आज 7 रुपये की कमी की गई. साहू ने कहा कि गैस सिलिंडर में 200 रुपये सब्सिडी घोषित की गई. साहू ने कहा कि राज्य की सरकार संवेदना विहीन सरकार है. जनता की समस्यायों और परेशानियों से राज्य सरकार को कुछ भी लेना देना नही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को वैट घटाने की अविलंब पहल करनी चाहिए.

 


 

 

प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया गुणगाण

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में, "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया है. 2014 में, भारत के लोगों ने  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और एनडीए में अपना विश्वास व्यक्त किया. 30 वर्षों के बाद भारत के लोगों ने किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर अपना आशीर्वाद दिया. 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और भी बड़े जनादेश के साथ सरकार में लौटी और भाजपा की सीटों की संख्या 282 से बढ़कर 303 हो गई. किसी प्रधानमंत्री का अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्हीं के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की वापसी होना करीब 6 दशकों के बाद हुआ है.

 


 

साहू ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण किया, तो उन्हें पहले दिन से ही भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 2014 का चुनावी जनादेश यूपीए सरकार के पॉलिसी पैरालिसिस, भ्रष्टाचार, और जबरदस्त वंशवादी राजनीति के बाद था. यूपीए के घोर कुशासन के कारण, भारत के लोग लोकतंत्र और सरकारों के काम करने की क्षमता में विश्वास खो रहे थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिले विशाल जनादेश ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों के विश्वास को फिर से जगाया है. इसने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि अगर एक निर्णायक, समावेशी और संवेदनशील नेतृत्व हो तो जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है. 

135 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य और कौशल से संचालित और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र पर चलने वाली पूरी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई पहल की है मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मंत्र के अनुरूप काम कर रही है जिसका अर्थ है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना.

 

अधिक खबरें
Lok Sabha Election 2024: निशिकांत दुबे और दीपिका पांडे चुनावी मैदान में मुकाबला आमने-सामने
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 8:48 AM

इंडिया गठबंधन की ओर से आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गोड्डा संसदीय सीट के प्रत्याशी का नाम घोषणा हो गई. गोड्डा सीट पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सामने कांग्रेस ने दीपिका पांडे को टिकट दिया है.

चुनाव आयोग ने लगाया कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के प्रचार पर 48 घंटे का बैन
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 7:22 PM

चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन लगा दिया है. सुरजेवाला अब अगले 48 घंटे तक किसी भी रैली या जनसभा को संबोधित नहीं कर पाएंगे.

कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की घोषणा, धनबाद से अनुपमा सिंह को मिला टिकट
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:42 AM

कांग्रेस ने झारखण्ड में लोकसभा सीट के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. गोड्डा से दीपिका पांडे, धनबाद से अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह और चतरा से केएन त्रिपाठी को पार्टी ने टिकट दिया है.

सरायकेला में चुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़े BJP-JMM कार्यकर्ता, गीता कोड़ा थी मौजूद
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 4:15 AM

सरायकेला में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची चाईबासा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा को जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बंधक बनाया. मामला जिला के गम्हरिया प्रखंड के मोहनपुर गांव का है जहां अचानक बीजेपी और जेएमएम के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

चुनाव प्रचार कर रहे आंध्र प्रदेश के CM को अज्ञात ने मारा पत्थर, बाल-बाल बच गई आंख
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 2:18 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला हुआ है. इससे वे घायल हो गए है. घटना विजयवाड़ा का है जहां मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने अचानक उनको पत्थर मारा.