Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:12 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
शिक्षा-जगत


अब प्लस टू विद्यालय कहें जायेंगे राज्य भर के इंटर कॉलेज

शिक्षकों में फैसले के खिलाफ आक्रोश
अब प्लस टू विद्यालय कहें जायेंगे राज्य भर के इंटर कॉलेज

अजय लाल / न्यूज 11 भारत


रांची: राज्य में संचालित इंटर महाविद्यालय अब प्लस टू स्कूल कहें जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इस बाबत राज्य भर के डीईओ को अपना आदेश भेज दिया है. जिलों में भेजे गये आदेश में कहा गया है कि जहां कहीं भी सरकारी स्तर पर अनुदानित या फिर गैर अनुदानित इंटर महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं उसका नामकरण प्लस टू स्कूल के रूप में करें. जारी आदेश में  इंटरमीडिएट कॉलेज के नाम में इंटर महाविद्यालय शब्द को विलोपित कर +2 विद्यालय करने की बात कही गयी है.

 

जाहिर है स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के तहत राज्य भर में 20- 25 वर्षों से चल रहे इंटरमीडिएट कॉलेजों को प्लस टू विद्यालय बन जायेंगे.  इधर शिक्षक संघ ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. शिक्षक संघ ने कहा है कि  केवल प्लस टू कर देने से इंटरमीडिएट कॉलेज प्लस टू स्कूल नहीं बन सकता, इसके लिए भूमि एवं अन्य  सारे कागजों में बदलाव करना पड़ेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में ना कोई विज्ञप्ति दिया ना ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भूमि और सभी कागजों में सुधार करने का कोई निर्देश  कि वे इंटर महाविद्यालय को नाम में एवं अन्य  कागजातों में सुधार कर सकें.

 


 

जाहिर तौर पर शिक्षक संघ की आपत्ति जायज है. अनुदान के लिए जो ऑनलाइन आवेदन दिया गया है उसमें भी इंटर कॉलेज शब्द की जिक्र है. भूमि महामहिम राज्यपाल या संस्थान के नाम पर है.  महामहिम राज्यपाल के नाम से जो भूमि है ,उसमें बहुत जल्द बदलाव नहीं हो सकता है.  एकीकृत बिहार में जब  1992 की नियमावली बनी तो उसमें सभी इंटरमीडिएट कॉलेजों को अपने नाम के आगे इंटर शब्द जोड़ने की बात कही गई थी .

 

2010 में झारखंड के जैक के तत्कालीन अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने कॉलेजों के प्रस्वीकृति को रोक दिया। था और कहा था कि केवल पैड पर इंटर शब्द लिखने से काम नहीं चलेगा बल्कि सारे कागजातों पर भूमि के साथ इंटर शब्द जोड़ने के बाद ही प्रस्वीकृति की अग्रसर कार्रवाई होगी.  नई शिक्षा नीति को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने रातों -रात इंटरमीडिएट कॉलेज को प्लस टू स्कूल तो बना दिया लेकिन तकनीकी समस्याओं का अध्ययन विभाग नहीं कर सका.

 

इधर, मोर्चा के नेताओं का कहना है की अंगीभूत कॉलेज और डिग्री संबंध कॉलेज के अंदर इंटरमीडिएट की पढ़ाई हो रही है, अगर वहां से जब तक इंटरमीडिएट की शिक्षा अलग नहीं किया जाएगा तब तक पूरे इंटरमीडिएट शिक्षा प्लस टू के अंदर नहीं आ सकती. मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि सरकार अभिलंब एक विज्ञप्ति प्रकाशित करें कि इंटरमीडिएट कॉलेज अपने सारे कागजातों में कॉलेज शब्द को हटाकर प्लस टू विद्यालय जोड़ें  ताकि विज्ञप्ति के आलोक में इंटर कॉलेज शासी निकाय की विधिवत बैठक कर सारे कागजातों में प्लस टू विद्यालय जोड़ सकें .

दूसरी तरफ शिक्षक संघ के नेताओं ने शिक्षा विभाग के उस आदेश का विरोध किया जिसमें सचिवालय स्तर से विद्यालयों की जांच की बात कही गयी है. शिक्षक संघ ने कहा कि यह सरासर गलत है. बैठक में  सुरेंद्र झा, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादिर अहमद, अरविंद सिंह, नरोत्तम सिंह, मनीष कुमार, देवनाथ सिंह, संजय कुमार ,गणेश महतो , बलदेव पांडे शामिल हुए
अधिक खबरें
रांची के इन तीन ऑटोनोमस कॉलेजों को अब रांची विश्वद्यालय करेगा संचालित
फरवरी 17, 2023 | 17 Feb 2023 | 12:12 PM

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से रांची के तीन कॉलेजों के ऑटोनोमस की संबद्धता समाप्त कर दी गयी है. इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत सिन्हा के निर्देश पर संत जेवियर्स महाविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेजों और रांची वूमेंस कॉलेज की ऑटोनोमस संबंधित स्टेटस को समाप्त कर दिया गया है.

मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले पहले तीन विद्यार्थियों को झारखंड सरकार देगी पुरस्कार
फरवरी 16, 2023 | 16 Feb 2023 | 6:26 PM

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की तरफ से ली जाने वाली मैट्रिक परीक्षा के टॉपरों के पुरस्कार राशि में वृद्धि कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले तीन स्टूडेंट्स को पिछले वर्ष की तुलना इस बार अधिक राशि दी जायेगी.

136 बीएड कॉलेजों के 3379 सीट खाली, रांची विश्वविद्यालय को सौंपी गई जवाबदेही
फरवरी 16, 2023 | 16 Feb 2023 | 6:19 PM

चार दौर के काउंसेलिंग के बाद भी राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 3379 सीटें खाली रह गयी है. सरकार की तरफ से बीएड कॉलेजों के 13 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए रांची विश्वविद्यालय को जवाबदेही सौंपी गयी थी.

झारखंड में शिक्षकों को इलाज के लिए कल्याण कोष से मिलेंगे तीन लाख रुपए
फरवरी 11, 2023 | 11 Feb 2023 | 4:12 PM

झारखंड में अब हाई स्कूल, प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को इलाज के लिए तीन लाख रुपए आसानी से मिलेंगे. तकरीबन डेढ़ साल बाद झारखंड में शिक्षक कर्मचारी कल्याण कोष समिति का गठन हो गया है.

136 बीएड कॉलेजों में सत्र 2023 के दाखिले को लेकर प्रक्रिया शुरू, 24 अप्रैल को होगी लिखित परीक्षा
फरवरी 10, 2023 | 10 Feb 2023 | 1:51 PM

राज्य के सरकारी, वित्त संपोषित, स्व पोषित और अन्य बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर 24 अप्रैल को लिखित परीक्षा होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्यभर के 136 बीएड कॉलेजों में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट और उसके आधार पर तैयार मैरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा.