Wednesday, May 8 2024 | Time 05:08 Hrs(IST)
 logo img
शिक्षा-जगत


अब प्लस टू विद्यालय कहें जायेंगे राज्य भर के इंटर कॉलेज

शिक्षकों में फैसले के खिलाफ आक्रोश
अब प्लस टू विद्यालय कहें जायेंगे राज्य भर के इंटर कॉलेज

अजय लाल / न्यूज 11 भारत


रांची: राज्य में संचालित इंटर महाविद्यालय अब प्लस टू स्कूल कहें जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इस बाबत राज्य भर के डीईओ को अपना आदेश भेज दिया है. जिलों में भेजे गये आदेश में कहा गया है कि जहां कहीं भी सरकारी स्तर पर अनुदानित या फिर गैर अनुदानित इंटर महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं उसका नामकरण प्लस टू स्कूल के रूप में करें. जारी आदेश में  इंटरमीडिएट कॉलेज के नाम में इंटर महाविद्यालय शब्द को विलोपित कर +2 विद्यालय करने की बात कही गयी है.

 

जाहिर है स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के तहत राज्य भर में 20- 25 वर्षों से चल रहे इंटरमीडिएट कॉलेजों को प्लस टू विद्यालय बन जायेंगे.  इधर शिक्षक संघ ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. शिक्षक संघ ने कहा है कि  केवल प्लस टू कर देने से इंटरमीडिएट कॉलेज प्लस टू स्कूल नहीं बन सकता, इसके लिए भूमि एवं अन्य  सारे कागजों में बदलाव करना पड़ेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में ना कोई विज्ञप्ति दिया ना ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भूमि और सभी कागजों में सुधार करने का कोई निर्देश  कि वे इंटर महाविद्यालय को नाम में एवं अन्य  कागजातों में सुधार कर सकें.

 


 

जाहिर तौर पर शिक्षक संघ की आपत्ति जायज है. अनुदान के लिए जो ऑनलाइन आवेदन दिया गया है उसमें भी इंटर कॉलेज शब्द की जिक्र है. भूमि महामहिम राज्यपाल या संस्थान के नाम पर है.  महामहिम राज्यपाल के नाम से जो भूमि है ,उसमें बहुत जल्द बदलाव नहीं हो सकता है.  एकीकृत बिहार में जब  1992 की नियमावली बनी तो उसमें सभी इंटरमीडिएट कॉलेजों को अपने नाम के आगे इंटर शब्द जोड़ने की बात कही गई थी .

 

2010 में झारखंड के जैक के तत्कालीन अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने कॉलेजों के प्रस्वीकृति को रोक दिया। था और कहा था कि केवल पैड पर इंटर शब्द लिखने से काम नहीं चलेगा बल्कि सारे कागजातों पर भूमि के साथ इंटर शब्द जोड़ने के बाद ही प्रस्वीकृति की अग्रसर कार्रवाई होगी.  नई शिक्षा नीति को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने रातों -रात इंटरमीडिएट कॉलेज को प्लस टू स्कूल तो बना दिया लेकिन तकनीकी समस्याओं का अध्ययन विभाग नहीं कर सका.

 

इधर, मोर्चा के नेताओं का कहना है की अंगीभूत कॉलेज और डिग्री संबंध कॉलेज के अंदर इंटरमीडिएट की पढ़ाई हो रही है, अगर वहां से जब तक इंटरमीडिएट की शिक्षा अलग नहीं किया जाएगा तब तक पूरे इंटरमीडिएट शिक्षा प्लस टू के अंदर नहीं आ सकती. मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि सरकार अभिलंब एक विज्ञप्ति प्रकाशित करें कि इंटरमीडिएट कॉलेज अपने सारे कागजातों में कॉलेज शब्द को हटाकर प्लस टू विद्यालय जोड़ें  ताकि विज्ञप्ति के आलोक में इंटर कॉलेज शासी निकाय की विधिवत बैठक कर सारे कागजातों में प्लस टू विद्यालय जोड़ सकें .

दूसरी तरफ शिक्षक संघ के नेताओं ने शिक्षा विभाग के उस आदेश का विरोध किया जिसमें सचिवालय स्तर से विद्यालयों की जांच की बात कही गयी है. शिक्षक संघ ने कहा कि यह सरासर गलत है. बैठक में  सुरेंद्र झा, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादिर अहमद, अरविंद सिंह, नरोत्तम सिंह, मनीष कुमार, देवनाथ सिंह, संजय कुमार ,गणेश महतो , बलदेव पांडे शामिल हुए
अधिक खबरें
10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर CBSE बोर्ड का नया Update, नतीजे जल्द
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 5:27 PM

जल्द ही CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट जारी करेगी. इसी भी समय अधिसूचना जारी हो सकती है. स्टूडेंट्स इसकी अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBSE बोर्ड रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद जारी कर सकती है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही

अब NEET की परीक्षा में इतने नंबर लाने पर मिल सकता है MBBS कॉलेज!
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 2:56 AM

गोल्ड इंस्टीट्यूट के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह नीट संबंधित परीक्षा का विश्लेषण में कहा है कि इस बार इस परीक्षा में फिजिक्स व कैमिस्ट्री के प्रश्न आसान रहे थे. वहीं जीव विज्ञान के प्रश्न थोड़े मुश्किल थे. उन्होने कहा कि जिस भी छात्र का 610 अंक या इससे अधिक आया हो उसे ऑल इंडिया कोटा के जेनरल कैटेगरी से सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है. नीट युजी 2024 पेपर का विस्तार पुर्वक विश्लेषण करने के बाद संस्थान के निदेशक और फिजिक्स गुरु आनंद कुमार जायसवाल का कहना है कि भौतिकी में आए कुल में से आधे प्रश्न आसान थे.

JOB ALERT: बिना परीक्षा के भारतीय डाक में 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें Apply
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:48 AM

क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है ? वो भी बिना एग्जाम के अगर हां तो यह खबर आपके लिए हैं बेहद जरुरी. बता दें, इसके लिए भारतीय डाक ने ड्राइवर (India Post Vacancy) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. जिन भी कैंडिडेट्स पदों के लिए अप्लाई करना ही वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट

IPPB में इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:48 PM

IPPB इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर इन्फाॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के 54 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वैबसाइट पर ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इस पद पर आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2024 से शुरु कर दी गई है जिसमें आनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई 2024 रखी गई है.

ICSE और ISC का परिणाम घोषित, जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:17 AM

ICSE के 10वीं और ISC के 12वीं का रिजल्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा जारी कर दिया गया है. इस वर्ष ICSE 10वीं परीक्षा में 99.47% और ISC 12वीं परीक्षा में 98.19% छात्रों ने सफलता हासिल कर ली है. बता दें कि इस साल 52,765 लड़के और 147,136 लड़कियों ने 12वीं परीक्षा दी थी. जिसमें 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के सफल हुए हैं. वहीं 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं.