Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:39 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


नयी शराब नीति लागू करवाने में निशीत केशरी की अहम भूमिका

कई राजनेता व ब्यूरोक्रेट्स के पैसे लगे हैं निशीत के प्रोजेक्ट और उत्पाद नीति में
नयी शराब नीति लागू करवाने में निशीत केशरी की अहम भूमिका
सत्ता के गलियारों तक है पहुंच




न्यूज11 भारत




रांची: ईडी की छापेमारी आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में मंगलवार को बिल्डर निशीत केशरी के यहां भी हुई. निशीत केशरी राजधानी रांची के एक बड़े बिल्डर के रूप में जाने जाते हैं. एनके कंस्ट्रक्शन के तहतओक फारेस्ट, ओक रेसीडेंसी और कई अन्य प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं. निशीत केशरी के पिता नवल किशोर हैं. इन्हीं के नाम पर एनके कंस्ट्रक्शन कंपनी बनी है. सत्ता के गलियारे में इनकी धमक एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के रिश्तेदार होने की वजह से है. झारखंड की नयी उत्पाद नीति को लागू कराने में इनकी अधिक भूमिका है. पहले से इनका शराब का कारोबार गुमला, सिमडेगा और अन्य जिलों में रहा है. इनके बारे में कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड को नयी उत्पाद नीति के लिए सलाहकार बनाया गया था. इसमें निशीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. वैसे भी राज्य के कई दलों के नेताओं के साथ इनका बेहतर संबंध हैं. सूत्रों का कहना है कि शराब नीति लागू करवाने में इन्होंने लायजनिंग कर काफी शोहरत कमायी है. इससे राज्य के उत्पाद सचिव और झारखंड राज्य बीभरेज कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ इनके संबंध और प्रगाढ़ हो गये. 

 

एनके कंस्ट्रक्शन के कई जगहों पर चल रहे प्रोजेक्ट

 

एनके कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट शहर के कई क्षेत्रों में चल रहे हैं. राजधानी के हिनू से अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत नितीश ने की थी. इसमें हाल ही में पंडरा में नये प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी है. इससे पहले पुनदाग, एयरपोर्ट रोड, रांची रेलवे स्टेशन के पास पाल एक्सरे के पास, अरगोड़ा और अन्य जगहों पर नितीश का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. इनका एक नामी गिरामी शॉपी रेमंड्स शॉपी के बगल में हैं, जहां फिलहाल एलेन साली के सिले-सिलाये ब्रांड की खरीद बक्री हो सकती है.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.