Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड हत्या मामले में एनआईए ने जांच की तेज

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड हत्या मामले में एनआईए ने जांच की तेज
न्यूज11, भारत

 

रांची:  चक्रधरपुर पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक के दो बॉडीगार्ड की हत्या व हथियार लूटने के मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए )कर रही है.  एनआईए ब्रांच रांची ने शैलेंद्र बहांदा, पुसा लुगून, प्रधान कोडाह और किस्मत कोडाह को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.  इस मामले को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 03/2022 दर्ज किया है. एनआईए के इंस्पेक्टर सचिता नंद इस मामले की जांच कर रहे हैं. एनआईए ने इस मामले को टेकओवर करते हुए एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा पर मामला दर्ज किया है. एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 120B, 121, 121A, 302, 307, 353, 333, 395, 396, 397, आर्म्स एक्ट 27, यूपीए एक्ट 16, 18, 20, 38 और 39 और सीएलए एक्ट 17 के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि यह घटना बीते 4 जनवरी 2022 की शाम करीब 6.15 बजे हुई थी. जब झीलरुआ स्कूल मैदान में खेलकूद समारोह के क्रम में नक्सलियों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया था. इस दौरान पूर्व विधायक भीड़ में शामिल होकर व बंडी हाथ में लेकर अपनी जान बचायी थी. थोड़ी देर बाद पैदल ही चलते हुए घर पहुंच गये थे. वहीं नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड्स को घेर लिया व उनके हथियार लूटने लगे थे. इस दौरान तीनों बॉडीगार्ड ने नक्सलियों के साथ जांबाजी से लड़ाई की थी, लेकिन नक्सलियों के चाकू से हमला व गोली लगने से दो जवानों की मौत हो गयी थी. जबकि एक जवान किसी तरह घायलावस्था में भागकर अपनी जान बचायी थी. जिला पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि पश्चिमी सिंहभूम के झीलरुआ हाई स्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्व मुखिया कुजरी केराई भी आयोजकों में से एक था और बॉडीगार्ड की हत्या पूर्व नियोजित थी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों का मुख्य मकसद विधायक के बॉडीगार्ड्स से हथियार लूटना था. इसको लेकर नक्सलियों ने दो दिन पहले बैठक भी की थी. पूर्व मुखिया कुजरी केराई ने जान-बूझकर कार्यक्रम का आयोजन देर से किया था. वहीं, नक्सली हमले से करीब 10-15 मिनट पहले पूर्व मुखिया वहां से चले गये थे. इस मामले में जिला पुलिस ने इस घटना में प्रधान कोडाह, पुसा लुगून, कुजरी केराई, श्रीराम तुबिद, शैलेंद्र बहांदा, मंगल सिंह लुगून, मंगल सिंह दिग्गी, रंगिया लुगुन व सुनिया सुरीन को गिरफ्तार किया था.

 

 


 
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.