Sunday, Oct 1 2023 | Time 00:39 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
खेल


नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले बने पहले भारतीय

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले बने पहले भारतीय

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कःइंडिया के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ ही स्वर्ण पदक पर निशाना साधा लिया. फाइनल में टोटल छह अटेम्प्ट यानी 6 राउंड होते हैं और नीरज चोपड़ा ने सेकंड राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर दिया था. जिसके बाद से ही वह अंक तालिका में लीड बनाए हुए थे और अंत तक उन्होंने ये लीड कायम रखा.

 

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक

एशियाई खेल, ओलंपिक,  डायमंड और राष्ट्रमंडल खेल लीग में चैंपियन बनने वाले नीरज चोपड़ा सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया थें, लेकिन अब उनकी झोली में इसका स्वर्ण पदक भी है. नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे.वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर का थ्रो कर रजत पदक जीता. चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर का थ्रो कर कांस्य पदक पर निशाना साधा. आपको ये भी बता दें की नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु और किशोर जेना भी शामिल थे. किशोर जेना ने 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो कर पांचवें स्थान और डीपी मनु 84.14 मीटर के बेस्ट थ्रो कर छठे स्थान पर रहे.

 

नीरज का पहला थ्रो रहा फाउल, फिर दूसरे राउंड में ही लगा दिया गोल्डन थ्रो

नीरज ने शुरुआत हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी. उनका पहला थ्रो फाउल रहा, और जर्मनी के जूलियन वेबर 85.79 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर थे. नीरज ने जब अपना दूसरा अटेम्प्ट लिया तो हर कोई देखते रह गया. इस बार उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो किया जिसने उन्हें गोल्ड जितवाया.

 


 

पिछली चैंपियनशिप में नीरज ने जीता था सिल्वर 

अमेरिका के यूजीन में हुई साल 2022 में विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक जीता था. जो किसी भी भारतीय के लिए इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. नीरज से पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लंबी कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.




पाकिस्तान से मिली कड़ी टक्कर

नीरज चोपड़ा को  विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिली. अरशद ने तीसरे प्रयास में 87.82 मीटर का थ्रो फेंक कर भारतीय फैन्स की सांसें अटका दी थीं, लेकिन वह नीरज के 88.17 मीटर के थ्रो को पार नहीं कर सके.

 
अधिक खबरें
भारत ने 5 विकेट से दी ऑस्ट्रेलिया को मात, पहली बार तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
सितम्बर 23, 2023 | 23 Sep 2023 | 10:52 AM

भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वॉइंट के साथ ही ODI रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गयी है वहीं पाकिस्तान 115 रेटिंग प्वॉइंट के एक नंबर निचे यानि दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी तीसरे नंबर पर बरकरार है. पहला वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई की टीम की रेटिंग प्वॉइंट में 2 अंक का नुकसान हुआ है. इससे पहले भारतीय टीम टी20 और टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी.

एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, दस विकेट से हराया
सितम्बर 17, 2023 | 17 Sep 2023 | 3:13 AM

एशिया कप 2023 के फाइनल का आज भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला है.. दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है.श्रीलंका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी हल्की बारिश हो रही है. आप इस मैच का लुफ्त ड‍िज्नी हॉटस्टार ऐप और डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकेंगे.

एशिया कप 2023 का फाइनल का आज
सितम्बर 17, 2023 | 17 Sep 2023 | 11:47 AM

एशिया कप 2023 के फाइनल का आज भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला होगा. दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs PAK LIVE Score: केएल राहुल और विराट के शतक से भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 का लक्ष्य
सितम्बर 11, 2023 | 11 Sep 2023 | 3:15 AM

एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का दूसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है जिसके बाद उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है.

क्रिकेट मैच से पहले शुरु हुई जुबानी जंग, भारत को हराने को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बयान
सितम्बर 09, 2023 | 09 Sep 2023 | 3:07 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है. जब यह दोनों देश मैदान पर भिड़ते हैं तो पूरी दुनिया इनका मुकाबला देखती है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला सिर्फ खेल नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा होता है. दर्शक इसे एक मैच से कहीं बढ़कर महत्व देते हैं जिससे इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला दिखा कर कई कंपनियां करोडों कमा लेती हैं. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला होने वाला है. जिसको लेकर अभी से हीं माहौल बनना शुरु हो गया है.