Friday, May 17 2024 | Time 05:14 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


एनडीए सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल का गोला में तूफानी दौरा

11 पंचायत के 18 गांवों में किया जनसंपर्क, मिला अपार जनसमर्थन
एनडीए सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल का गोला में तूफानी दौरा
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को फिर से रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच किया और इस क्षेत्र के 11 पंचायतों के 18 गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क और जनसंवाद किया. सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल के गांव में आने की सूचना पाकर उन्हें देखने - सुनने को हरेक जगहों पर लोगों का सैलाब उमड़ा. मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को अपने गोला प्रखंड क्षेत्र दौरे की विधिवत शुरुआत मां छिन्नमस्तिका की पावन धरती रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड स्थित हुप्पु पंचायत स्थित ग्राम तोयर के स्व.दशरथ महतो चौक से किया. जहां पहुंचने पर सर्वप्रथम उनका स्थानीय भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से गाजे बाजे के साथ फूल- माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. जिसके बाद ग्राम हुप्पू, खोखा, बंदा, मूरपा, कोराम्बे, रकवा, सुतरी, मगनपुर बाज़ारटांड़, सोसोकला, कुम्हारदग्गा, डभातु बाजार टांड़, बरियातू अखाड़ा, कामता बरवाटांड़, गोला चौक बाज़ार और चाडी हेरमदग्गा पहुंचकर विकास के नाम पर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का अपील करते हुए भाजपा के पक्ष में कमल फूल छाप पर मतदान करने का आग्रह किया. इस दौरान हरेक गांवों में एनडीए सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल का स्थानीय ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साहित होकर जबरदस्त स्वागत किया और पूर्ण समर्थन का भरोसा भी जताया .



कोराम्बे बाजार टांड़ में खरीदकर खाया खीरा, कैरम पर आजमाया हाथ



हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल प्रचंड धूप और गर्मी के बीच जैसे ही रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड स्थित हेसापोडा पंचायत के ग्राम कोराम्बे बाजार टांड़ पहुंचे तो यहां उनकी नज़र बाजार में बिक रहें खीरा पर गया. गर्मी में स्फूर्ति और ऊर्जा बरकरार रखने हेतु उन्होंने यहां से खीरा खरीदा और खीरा खाकर शरीर को ठंडक पहुंचाने का कोशिश किया. चलते- चलते खीरा खाने के  उपरांत यहां

एक पेड़ की छांव में कैरम बोर्ड खेल रहे कुछ युवाओं संग उन्होंने हाथ भी आजमाया. उन्होंने चुनाव की व्यस्तता के बीच ऐसे  पल को राहत प्रदान करने वाला और स्मरणीय बताया .



सबका साथ- सबका विकास की मोदी की गारंटी को करें स्वीकार, तीसरी बार बनाए मोदी सरकार- मनीष जायसवाल



गोला प्रखंड क्षेत्र के तूफानी दौरे के क्रम में विभिन्न जगहों पर लोगों को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने कहा की लगातार पिछले करीब 55 दिनों से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के गांव- गांव के तूफानी दौरे पर हूं और सैकड़ों गांवों में जनसंपर्क और जनसंवाद किया है. हर क्षेत्र में लोगों में एनडीए और भाजपा विशेषकर मोदी सरकार को लेकर एक अलग तरीके का उत्साह देख रहा हूं. मोदी सरकार ने राष्ट्रवाद, विकास, सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर देश और देशवासियों का मान- सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में है प्रचंड लहर और रुझान है. क्षेत्र की जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को तैयार हैं. मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की आगामी 20 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर सबका साथ- सबका विकास की मोदी की गारंटी को स्वीकार करें और, तीसरी बार देशहित और जनहित में मोदी सरकार बनाएं .



मौके पर ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

मौके पर विशेष रूप से रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, जिला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो, गोला भाजपा मंडल अध्यक्ष बब्लू साव, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष अंगद महतो, भाजपा नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटु, रंजन सिंह फौजी, प्रो.संजय सिंह, विजय ओझा, सरदार अनमोल सिंह, वसुध तिवारी, विजय जायसवाल, आजसू नेता  नित्यानंद महतो, राजु कुमार महतो, गोविंद महतो, अशोक महतो, महेश्वर महतो, हुप्पु मुखिया प्यारेलाल महतो, हरे कृष्ण महतो उर्फ किस्टो महतो, बिंदेश्वर महतो, ममता देवी, दीपक मुंडा, आजसू के युवा नेता सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के सुपुत्र पीयूष चौधरी, भाजपा नेता जितेंद्र साव, अजय ओझा, पंचम चौधरी, विकास मणि पाठक, उज्जवल चक्रवर्ती, ललन कुशवाहा, एसानुल हक, देवंती देवी, जीतलाल मुंडा, रवि हाजरा, जेठू मुंडा, संतोष कुशवाहा, प्रीतम झा, संतोष साव, जय किसुन साव, प्रकाश कपूर, अनिता देवी, अनुज प्रसाद, सुनील प्रसाद, सचिन कुमार, डोमन नायक, प्रदीप वर्मन, जयकिशोर महतो, मनीष प्रसाद, अनिल कुमार, सूरज वर्मा, सुमन दांगी, ललन कुशवाहा आजसू के अन्य नेताओं में महेश करमाली, अशोक बेदिया, अनीता देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी, बबलू करमाली, लखी करमाली, मनोज मुंडा, मुकेश महतो, सिकंदर शर्मा, नरेश करमाली, वीनू महतो, रोहित महतो, निरंजन महतो, अरुण बेदिया, हलधर सिंह, प्रवीण कुमार, शिव शंकर, मुकेश गुप्ता, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग साथ चल रहें थे .

 

अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.