Wednesday, May 8 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
 logo img
  • बराही धाम का वार्षिक महोत्सव, मां भगवती जागरण व भव्य भंडारे के साथ संपन्न
क्राइम


राष्ट्रीय खेल घोटाला : फरार दो अभियुक्तों का इश्तेहार जारी करेगा एसीबी

एसीबी के पकड़ में नहीं आ रहे टेंडर कमेटी के 2 आरोपी
राष्ट्रीय खेल घोटाला : फरार दो अभियुक्तों का इश्तेहार जारी करेगा एसीबी

आसिफ नईम, News11Bharat


 

रांची : एंटी करपशन ब्यूरो (एसीबी) राष्ट्रीय खेल घोटाला के दो आरोपी को पकड़ने के लिए इश्तेहार जारी करेगा. एसीबी (ACB) की जांच शुरू होने के बाद से ही यह दोनों आरोपी फरार है. फरार आरोपियों में महालेखाकार कार्यालय से सेवानिवृत कल्याण पदाधिकारी सुविमल मुखोपध्याय और सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता कैबिनेट (निगरानी) सुखदेव सुबोध गांधी शामिल हैं. टेंडर में गड़बड़ियों के कारण ही इन्हे अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था.

 

एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ मार्च 2021 में गैर-जमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इनमें अजीत लुईस लकड़ा का निधन हो गया. वहीं, हीरालाल दास कोर्ट में सरेंडर कर जेल में है. सुविमल मुखोपाध्याय और सुखदेव सुबोध गांधी वाटर जारी होने के बाद से फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार करने के लिए एसीबी ने कई बार दोनों आरोपियों के कई ठिकानों पर रेड मारा, लेकिन दोनों फरार मिले. निगरानी अब दोनों फरार अभियुक्त के खिलाफ इश्तेहार जारी करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है. 

 

चार अभियुक्तों के खिलाफ जारी हुआ था वारंट

 

झारखंड में वर्ष 2011 में राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था. इस आयोजन में हुए घोटाले को लेकर 5 महीने पहले निगरानी की अदालत में 4 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था. एजी की रिपोर्टर के बाद 34वें राष्ट्रीय खेल में लगभग 28.38 करोड़ का घोटाला सामने आया था. जांच के बाद खेल आयोजन को लेकर बनी टेंडर कमेटी की संलिप्तता सामने आने के बाद एसीबी ने टेंडर कमेटी के सदस्यों को भी अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है. इनमें धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर अजीत लुईस लकड़ा, महालेखाकार कार्यालय से सेवानिवृत कल्याण पदाधिकारी सुविमल मुखोपध्याय, सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता कैबिनेट (निगरानी) गांधी और साई,रांची के हीरालाल दास शामिल थे. ये चारो अभियुक्त राष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए बनाई गई टेंडर कमेटी के सदस्य थे.  

 


 

जांच में इन बिंदुओं पर पाई गई है गड़बड़ी

 

फर्नीचर खरीद में अनियमितता,  वॉलेंटियर मैनेजमेंट में अनियमितता, खेल सामग्री खरीद में गड़बड़ी, वीवीआईपी लाउंज और गेस्ट हाउस निर्माण में गड़बड़ी, सिगनेज वर्क में अनियमितता, ट्रांसपोर्ट और कैटरिंग में अनियमितता, उद्घाटन आैर समापन समारोह में अनियमितता, हाउस कीपिंग आैर एलाइड में गड़बड़ी, स्क्वैश कोर्ट के निर्माण में गड़बड़ी, दवा क्रय के अनुशंसा में अनियमितता, आइटी एंड एक्रीडेशन सर्विस के लिए अनियमितता, आइकैच कम्यूनिकेशन को निर्माण में गड़बड़ी.

 

क्या है पूरा मामला

 

34वां राष्ट्रीय खेल के दौरान खेल सामग्री की खरीद में भारी वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई थीं. 50 रुपये के सामान 450 रुपए में खरीदे गए थे. इसी तरह कई अन्य सामानों में अनलिमिटेड राशि खर्च की गई थी. 50 रुपए की एक सीटी 450 रुपये में खरीदी गई. टेबल टेनिस में केवल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था, जबकि पांच सौ टीमों के लिए पूरा सेट खरीदा गया था. 20 दर्जन टेनिस बॉल की जगह 200 दर्जन बॉल खरीदे गए.

 
अधिक खबरें
दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

Australia में भारतीय छात्र की हत्या, पिता ने जमीन बेचकर पढ़ाई के लिए भेजा था विदेश
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 1:12 AM

एक भारतीय छात्र की ऑस्ट्रेलिया में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, कुछ भारतीय छात्रों के बीच झगड़े के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि मरने वाला युवक 22 साल का था. वो एमटेक का छात्र था. युवक झगड़े के दौरान घायल हो गया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद उसके घर चंडीगढ़ में मातम पसरा हुआ है.

पतरातू पुलिस ने अनुमंडल क्षेत्र में नशीली पदार्थ एवं अवैध शराब को लेकर चलाया अभियान, देसी महुआ और शराब बरामद, चार लोगों की हुई गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 1:46 PM

पतरातु पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रभावित करने के उद्देश्य से नशीली पदार्थ एवं अवैध शराब के विरोध पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देश पर एक अभियान चलाया गया. पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अवैध रूप से शराब की बिक्री चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई.

हजारीबाग में महिला ने दर्जनों ग्रामीण महिलाओं से की 70 लाख की ठगी, पति की बीमारी के नाम पर पैसे ठग परिवार सहित हुई गायब, प्राथमिकी दर्ज
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:55 AM

पति की बीमारी के नाम पर एक शातिर महिला ने ग्रामीण महिलाओं से 70 लाख रुपए की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठगी की शिकार सभी महिलाएं ग्रामीण है.

हरी झंडी के इंतजार में आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, स्टेशन मास्टर को जगाने के लिए मारता रहा हॉर्न लोको पायलट
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 1:40 PM

भारत में ट्रेनों के समय में देरी होने का मामला कोई नई बात नहीं है. कई बार तकनीकि खामियों की वजह से तो, कई बार खराब मौसम के कारण ट्रेन घंटों तक किसी जगह पर खड़ी हो जाती है